{"_id":"6977393540063eca71079a2d","slug":"chaos-in-bansagar-market-asi-attacked-while-trying-to-resolve-dispute-accused-arrested-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3883035-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: बाणसागर बाजार में बवाल; विवाद सुलझाने पहुंचे ASI पर हमला, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: बाणसागर बाजार में बवाल; विवाद सुलझाने पहुंचे ASI पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में विवाद शांत कराने पहुंचे एएसआई पर आरोपी ने हमला कर दिया। धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी में एएसआई घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सहायक उप निरीक्षक महेश झा।
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के बाणसागर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर ही आरोपी ने हमला बोल दिया। विवाद के दौरान आरोपी ने पुलिस कर्मी से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस घटना में एएसआई के हाथ में चोट आई है।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाणसागर बाजार में दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की सूचना देवलौंद थाने को मिली थी। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक महेश झा मौके पर पहुंचे। उस समय दोनों पक्ष आपस में झगड़ रहे थे और कुछ लोग घायल भी हो चुके थे। एएसआई ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने और विवाद शांत कराने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में सड़क किनारे ठेकेदार का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान मौके पर मौजूद सुनील सोनी ने अचानक एएसआई महेश झा पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा। हमले के दौरान एएसआई के हाथ में चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील सोनी को हिरासत में ले लिया। सहायक उप निरीक्षक महेश झा की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने, पुलिस कर्मी से अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिसकर्मी का मेडिकल हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है। घटना के बाद बाणसागर बाजार में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। जिस विवाद को शांत कराने पुलिस कर्मी पहुंचे थे उस मामले में भी दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

कमेंट
कमेंट X