{"_id":"68219d22241b96087c0dac86","slug":"human-skeleton-found-on-the-river-bank-case-of-devlond-police-station-area-police-engaged-in-investigation-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2935875-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: नदी किनारे मिला मानव कंकाल, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, गांव में दहशत का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: नदी किनारे मिला मानव कंकाल, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, गांव में दहशत का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि, स्थानीय लोगों की सूचना पर मानव कंकाल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर काम कर रही है।

नर कंकाल ।

विस्तार
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित सोन नदी के किनारे एक मानव नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवकों को नदी किनारे मानव कंकाल जैसा कुछ दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अचानक घेरा महाकाल मंदिर, सकते में आ गए श्रद्धालु; जानें वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि यह कंकाल किसी पुरुष का हो सकता है। कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं। कुछ लोग इसे किसी आपराधिक घटना से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे किसी पुराने लापता मामले से संबंधित मान रहे हैं। गोपालपुर निवासी रामेश्वर ने कहा, ऐसी घटनाएं गांव के लिए चिंताजनक हैं। पुलिस मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच करे। पुलिस पूर्व में थाना क्षेत्र से लापता हुए व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही कुछ समय पूर्व नदी में डूबे लोगों की सूची भी खंगाली जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के मामलों में फोरेंसिक जांच अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जिससे कंकाल की उम्र, पहचान और मृत्यु के संभावित कारणों का पता लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: नाबालिग को अकेला देखकर घर में घुसा पड़ोसी, फिर मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा कंकाल
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि, स्थानीय लोगों की सूचना पर मानव कंकाल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर काम कर रही है।