{"_id":"68fc4b3f772a148e570d4344","slug":"safari-car-hits-bike-causes-uproar-after-youths-death-traffic-jam-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3552858-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: तेज रफ्तार सफारी ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: तेज रफ्तार सफारी ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 11:57 AM IST
सार
तेज रफ्तार सफारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
विज्ञापन
सड़क को जाम करते लोग
विज्ञापन
विस्तार
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पसगड़ी चौक में तेज रफ्तार सफारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। लगभग आधे घंटे तक मार्ग बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर चक्का जाम हटवाया।
विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि सड़क दुर्घटना करने के बाद फरार हुए सफारी वाहन को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में वाहन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर जब्त कर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें: MP News: वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक विष्णु पाल वैश्य, बगदरी का निवासी था और वह बाइक से अकेले घर की ओर जा रहा था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफारी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। घटना पसगड़ी चौक पर घटी और मौके पर ही विष्णु की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया। इसके कारण ब्यौहारी-सीधी मार्ग आधे घंटे तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Trending Videos
विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि सड़क दुर्घटना करने के बाद फरार हुए सफारी वाहन को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में वाहन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर जब्त कर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक विष्णु पाल वैश्य, बगदरी का निवासी था और वह बाइक से अकेले घर की ओर जा रहा था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफारी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। घटना पसगड़ी चौक पर घटी और मौके पर ही विष्णु की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया। इसके कारण ब्यौहारी-सीधी मार्ग आधे घंटे तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

सड़क को जाम करते लोग।