{"_id":"691d7cfdb18318c2980e03a0","slug":"shahdol-news-man-dies-due-to-severe-cold-short-pm-report-confirms-cause-family-demands-detailed-probe-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: कड़ाके की ठंड से युवक की मौत, शॉर्ट पीएम में वजह स्पष्ट; परिजनों ने विस्तृत जांच की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: कड़ाके की ठंड से युवक की मौत, शॉर्ट पीएम में वजह स्पष्ट; परिजनों ने विस्तृत जांच की मांग की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है लेकिन परिजनों ने मौत को संदिग्ध करार दिया है।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। इसी कड़ाके की ठंड के बीच कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 30 कट्टी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय बबलू सिंह की मौत हो गई। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि मृत्यु की वजह ठंड है।
Trending Videos
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताते हुए सवाल उठाए थे। इसी संदेह को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने बबलू का विसरा जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है। पुलिस के मुताबिक बबलू गुब्बारे बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह दो बेटियों और सास के साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। काम के सिलसिले में वह अक्सर प्रयागराज भी जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP: जनसुनवाई में भावुक कर देने वाला दृश्य, बेटों ने ठुकराया, पोता बना सहारा, बुजुर्ग दंपत्ति ने मांगा न्याय
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले कोरबा में रहने वाला मृतक का साला यहां आया था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी को आधार बनाकर घरवालों ने संदिग्ध मौत की आशंका जताई है। हालांकि मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस ने जांच के दौरान शव पर ऐसी कोई चोट नहीं पाई, जिससे मौत हुई हो। जांच के बाद शॉर्ट पीएम मृत्यु का कारण ठंड बताया गया है।
कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि परिजनों की शंकाओं के समाधान के लिए जांच हेतु विसरा भेजा जा रहा है। मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।