{"_id":"64cc93057b86d280e20b24e0","slug":"shahdol-weather-rain-became-a-problem-shahdol-rewa-main-road-closed-due-to-falling-trees-2023-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol Weather: बारिश बनी मुसीबत का सबब, पेड़ गिरने से शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग बंद, कई स्थानों पर जल जमाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol Weather: बारिश बनी मुसीबत का सबब, पेड़ गिरने से शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग बंद, कई स्थानों पर जल जमाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 04 Aug 2023 03:12 PM IST
शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। जगह-जगह बिजली के पोल और पुराने वृक्ष सड़क पर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। कोनी तिराहे के पास एक पुराना पेड़ शहडोल रीवा मार्ग पर गिर गया जिसकी वजह से एक घंटे से अधिक समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मामले की जानकारी पुलिस व नगर पालिका अमले को लगने के बाद मौके पर टीम पहुंची और पेड़ को जेसीबी की मदद से हटाया गया।
शहडोल से रीवा मुख्य पहुंच मार्ग होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शहडोल से बांधवगढ़ पहुंच मार्ग दो दिनों से बंद है। मुड़ना नदी उफान में होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने मार्ग में यातायात को रोक दिया है। शहडोल से डिंडोरी पहुंच मार्ग को भी रोका गया है। पानी कम होने पर डिंडोरी मार्ग को खोला जा रहा है, लेकिन पोंडा नाला उफान में आने की वजह से रास्ता बंद कर दिया है। सोहगपुर थाने के ठीक सामने टाकी नदी का बैकवॉटर कई खेतों भर गया जिसकी वजह से कई एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है। अगर लगातार इसी तरह से बरसात होती रही तो कृष्णा कॉलोनी व अन्य निचले स्तरों में घरों में भी पानी भर सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।