Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Katni: Tigress Tara seen with three cubs in Khitauli range, exciting scene captured on camera watch video
{"_id":"64c88899786e95d8a90e06e3","slug":"katni-tigress-tara-seen-with-three-cubs-in-khitauli-range-exciting-scene-captured-on-camera-watch-video-2023-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Katni: खितौली रेंज में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन तारा, कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नजारा, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katni: खितौली रेंज में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन तारा, कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नजारा, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 01 Aug 2023 10:39 AM IST
एक बार फिर बाघिन तारा अपने मदमस्त अंदाज़ में घूमते नजर आई, लेकिन इस बार वो अकेली नहीं बल्कि उसके तीन शावक भी साथ दिखाई दिए, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे खितौली रेंज पर भ्रमण करते दिखे। स्थानीय लोगों ने तारा और उसके शावकों का वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कटनी जिला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है, तो पन्ना रिजर्व का क्षेत्र भी कटनी के जंगलों के पास से गुजरता है, जिससे कटनी में बाघों की हलचल बनी रहती है। वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा के मुताबिक कटनी जिले में 13 एडल्ट और उससे कहीं ज्यादा सब एडल्ट टाइगर मौजूद हैं, जिनकी चहलकदमी अक्सर वन परिक्षेत्रों से लगे ग्रामों में नजर आती है। उसी में से एक वीडियो खितौली रेंज से सामने आया, जिसमें एक बाघिन अपने शावकों के साथ टाइगर रिजर्व से जुड़े बफर जोन में नजर आई। हालांकि एक शावक के घने पेड़ों के बीच जाते ही बाघिन अपने दो शावको के साथ-साथ चली गई। वन अमला लगातार बाघों की निगरानी के लिए कैमरों, गश्त सहित अन्य तरीकों से नजर रखता है। हमारी कोशिश है वो रिहायशी इलाकों में न जाए इसलिए उन्हें सोर्सर के माध्यम से पानी वनों में छोड़कर उपलब्ध कराया जाता है लेकिन मवेशियों के शिकार या रास्ता भटककर कई बार वन्यजीव रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं, जिन्हें रेस्क्यू करते हुए पुनः जंगलों में छोड़ दिया जाता है। बता दें मध्यप्रदेश को हाल ही में सबसे ज्यादा बाघ होने का खिताब फिर हासिल हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।