{"_id":"68ff05317a74cf3f030db918","slug":"six-days-after-the-incident-15-accused-remain-at-large-and-the-police-are-failing-to-apprehend-them-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3559602-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: केशवाही दोहरे हत्याकांड के आरोपी बने चुनौती, घटना के 6 दिन बाद भी 15 अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: केशवाही दोहरे हत्याकांड के आरोपी बने चुनौती, घटना के 6 दिन बाद भी 15 अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया और टीआई बुढार थाने से हटाने के बाद भी बदलाव लागू नहीं हुआ है। इस बीच मुख्य आरोपी के राजनीतिक नेताओं के साथ फोटो वायरल होने से मामला और गर्मा गया है।
घटनास्थल को पुलिस ने किया सील।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केशवाही दोहरा हत्याकांड मामले में अब भी 15 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। घटना के बाद मुख्य आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ बुढार थाने में सरेंडर किया था। उसके बाद पुलिस ने पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की, लेकिन वारदात के छह दिन बाद भी घटना में शामिल 15 आरोपी अभी भी फरार हैं। चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया। टीआई को बुढार थाने से हटाया गया, लेकिन टीआई का मोह थाने से नहीं छुटा है। एसपी ने विनय सिंह गहरवार को बुढार थाना प्रभारी बनाया, लेकिन उन्हें अब तक बुढार थाने की कमान नहीं मिल सकी है। इसी बीच टीआई संजय जायसवाल से ही मामले की जांच करवाने की भी मांग उठ चुकी है। अब तक पुलिस ने इस मामले में केवल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। 15 की तलाश अभी भी जारी है। घटना के चार दिन बाद बर्बरता पूर्वक मारपीट करने का वीडियो लोगों को और भी डरा कर रख दिया है। बदमाशों ने मारपीट का वीडियो खुद अपने मोबाइल में कैद किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से यह वीडियो भी जब्त किया है। वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है।
क्या हुआ था, बलबहरा में दिवाली के दूसरे दिन
जमीनी बात और रंजिश रखते हुए गांव के रहने वाले अनुराग शर्मा ने अपने साथियों को लेकर तिवारी परिवार की दुकान पहुंचा था, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन दुकान में दीप जलाने गए थे, तभी बदमाशों ने घेर कर दोनों भाइयों को लाठी डंडे और रॉड से बुरी तरह पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बीच बचाव के दौरान एक भाई घायल है। घटना संभागीय मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में हुई थी। इस घटना में राहुल तिवारी एवं राकेश तिवारी की हत्या हुई थी। तो सतीश तिवारी गंभीर घायल है। जिनका उपचार आज भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
वारदात के 6 दिन बाद भी 15 फरार
बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा,सचिन शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा, धनेश शर्मा, सहित कुल 9 आरोपियों की पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी की है। घटना को अंजाम देने में कुल 24 आरोपी शामिल थे, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।वारदात को 6 दिन बीत गए, लेकिन केशवाही चौकी पुलिस के साथ बुढार पुलिस ने अब तक फरार 15 की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।घटना के दूसरे दिन शहडोल बुढार हाईवे पर स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने चक्का जाम भी किया था, और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अब तक घटना में शामिल 15 आरोपी फरार है।
मुख्य आरोपी की फोटो हुई वायरल
मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा की कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है,जिसमें वह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ-साथ भाजपा विधायक मनीष सिंह के साथ दिखाई दे रहा है।जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ तस्वीरें वायरल कर भाजपा पर निशाना साधा है।
जहां हुई वारदात उस चौकी में बल की कमी आज भी
घटना बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी केशवाही में हुई थी,जहां एक उप निरीक्षक के साथ एक सहायक उप निरीक्षक एवं एक प्रधान आरक्षक के साथ तीन आर ही चौकी में तैनात है। हम आपको बता दे कि बीते दिनों एक एएसआई सहित तीन प्रधान आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने 6 अक्टूबर को लाइन हाजिर किया था, जिसके बाद से यहां नई पदस्थापना नहीं की गई, जिसकी वजह से चौकी में पुलिस बल की काफी कमी है। केशवाही चौकी के अंतर्गत लगभग 40 गांव आते हैं, जो केवल 6 पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रहे हैं। दोहरी हत्या के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
बुढार थाना प्रभारी का नहीं छूटा मोह
स्थानीय लोगों की माने तो दोहरे हत्याकांड में बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को पुलिस अधीक्षक ने बुढार से हटाया था, लेकिन आदेश के बाद ही थाना प्रभारी के पक्ष में पीड़ित पक्ष के लोग इस पी के दफ्तर पहुंचे और उन्हीं से मामले की जांच करने की मांग की गई,जिससे बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल अब भी बुढार थाने में तैनात है। घटना के तुरंत बाद ही मुख्य आरोपीय अनुराग शर्मा ने अपने चार साथियों के साथ बुढार थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की और 15 की तलाश अब भी जारी है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी घटना में शामिल सभी आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
गांव में आज भी सन्नाटा
स्थानीय लोगों की माने तो घटनास्थल पर आज भी लोग जाने से कतराते है। और आज भी शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते है। आरोपी और पीड़ित के घर आस पास ही है। कुछ दिनों तक मौके पर पुलिस की तैनाती की गई थी, लेकिन अब मौके से पुलिस बल हटा लिया गया है।
क्या हुआ था, बलबहरा में दिवाली के दूसरे दिन
जमीनी बात और रंजिश रखते हुए गांव के रहने वाले अनुराग शर्मा ने अपने साथियों को लेकर तिवारी परिवार की दुकान पहुंचा था, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन दुकान में दीप जलाने गए थे, तभी बदमाशों ने घेर कर दोनों भाइयों को लाठी डंडे और रॉड से बुरी तरह पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बीच बचाव के दौरान एक भाई घायल है। घटना संभागीय मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में हुई थी। इस घटना में राहुल तिवारी एवं राकेश तिवारी की हत्या हुई थी। तो सतीश तिवारी गंभीर घायल है। जिनका उपचार आज भी चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
वारदात के 6 दिन बाद भी 15 फरार
बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा,सचिन शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा, धनेश शर्मा, सहित कुल 9 आरोपियों की पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी की है। घटना को अंजाम देने में कुल 24 आरोपी शामिल थे, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।वारदात को 6 दिन बीत गए, लेकिन केशवाही चौकी पुलिस के साथ बुढार पुलिस ने अब तक फरार 15 की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।घटना के दूसरे दिन शहडोल बुढार हाईवे पर स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने चक्का जाम भी किया था, और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अब तक घटना में शामिल 15 आरोपी फरार है।
मुख्य आरोपी की फोटो हुई वायरल
मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा की कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है,जिसमें वह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ-साथ भाजपा विधायक मनीष सिंह के साथ दिखाई दे रहा है।जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ तस्वीरें वायरल कर भाजपा पर निशाना साधा है।
जहां हुई वारदात उस चौकी में बल की कमी आज भी
घटना बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी केशवाही में हुई थी,जहां एक उप निरीक्षक के साथ एक सहायक उप निरीक्षक एवं एक प्रधान आरक्षक के साथ तीन आर ही चौकी में तैनात है। हम आपको बता दे कि बीते दिनों एक एएसआई सहित तीन प्रधान आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने 6 अक्टूबर को लाइन हाजिर किया था, जिसके बाद से यहां नई पदस्थापना नहीं की गई, जिसकी वजह से चौकी में पुलिस बल की काफी कमी है। केशवाही चौकी के अंतर्गत लगभग 40 गांव आते हैं, जो केवल 6 पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रहे हैं। दोहरी हत्या के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
बुढार थाना प्रभारी का नहीं छूटा मोह
स्थानीय लोगों की माने तो दोहरे हत्याकांड में बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को पुलिस अधीक्षक ने बुढार से हटाया था, लेकिन आदेश के बाद ही थाना प्रभारी के पक्ष में पीड़ित पक्ष के लोग इस पी के दफ्तर पहुंचे और उन्हीं से मामले की जांच करने की मांग की गई,जिससे बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल अब भी बुढार थाने में तैनात है। घटना के तुरंत बाद ही मुख्य आरोपीय अनुराग शर्मा ने अपने चार साथियों के साथ बुढार थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की और 15 की तलाश अब भी जारी है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी घटना में शामिल सभी आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
गांव में आज भी सन्नाटा
स्थानीय लोगों की माने तो घटनास्थल पर आज भी लोग जाने से कतराते है। और आज भी शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते है। आरोपी और पीड़ित के घर आस पास ही है। कुछ दिनों तक मौके पर पुलिस की तैनाती की गई थी, लेकिन अब मौके से पुलिस बल हटा लिया गया है।