{"_id":"6901b82869e94e19e0037e16","slug":"congress-mla-babu-jandel-demanded-compensation-for-farmers-and-made-a-big-pledge-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: विधायक जंडेल किसानों को न्याय न मिलने तक नहीं पहनेंगे जूते, बर्बाद हुई फसलों का भी जायजा लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: विधायक जंडेल किसानों को न्याय न मिलने तक नहीं पहनेंगे जूते, बर्बाद हुई फसलों का भी जायजा लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:16 PM IST
सार
बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद होने पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए घोषणा की है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। उनका यह नंगे पैर विरोध अब जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन
विधायक बाबू जंडेल ने ली प्रतिज्ञा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्योपुर में अपने बयानों और अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अब एक प्रतिज्ञा लेकर फिर चर्चा बटोरी है। विधायक ने घोषणा की है कि जब तक जिले के किसानों को मुआवजा और न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
मंगलवार शाम करीब 4 बजे जंडेल बड़ौदा तहसील के उतनवाड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि जब तक नुकसान की भरपाई नहीं होती और उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, वे नंगे पैर ही रहेंगे। उनका यह संकल्प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'सर्वे के नाम पर राजस्व अमले की लूट को रोका जाए'
विधायक जंडेल ने बड़ौदा–प्रेमसर क्षेत्र में वर्षा से खराब हुई धान की फसल का निरीक्षण किया और कमलनाथ मॉडल पर किसानों को राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के लिए बिना सर्वे के मुआवजा दिया गया था, अब भी किसानों को उसी तरह राहत दी जानी चाहिए। सर्वे के नाम पर राजस्व अमले की लूट को रोका जाए।
ये भी पढ़ें- खौफनाक: रील देखकर रची थी जीजा की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; साली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
'केसीसी कर्ज का ब्याज माफ किया जाए'
उन्होंने आगे कहा कि किसानों को बिना सर्वे शत-प्रतिशत नुकसान मानकर मुआवजा दिया जाए, एक वर्ष का बिजली बिल माफ किया जाए और केसीसी कर्ज का ब्याज माफ किया जाए। जंडेल ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को न्याय नहीं मिला तो वह जीवनभर जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। मंगलवार को वह अपने इस एलान पर कायम रहे और पूरे दिन नंगे पैर खेतों में घूमकर किसानों की फसलों का हाल देखा। विधायक बाबू जंडेल की यह ‘नंगे पैर प्रतिज्ञा’ अब श्योपुर जिले में चर्चा का नया विषय बन गई है।
Trending Videos
मंगलवार शाम करीब 4 बजे जंडेल बड़ौदा तहसील के उतनवाड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि जब तक नुकसान की भरपाई नहीं होती और उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, वे नंगे पैर ही रहेंगे। उनका यह संकल्प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'सर्वे के नाम पर राजस्व अमले की लूट को रोका जाए'
विधायक जंडेल ने बड़ौदा–प्रेमसर क्षेत्र में वर्षा से खराब हुई धान की फसल का निरीक्षण किया और कमलनाथ मॉडल पर किसानों को राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के लिए बिना सर्वे के मुआवजा दिया गया था, अब भी किसानों को उसी तरह राहत दी जानी चाहिए। सर्वे के नाम पर राजस्व अमले की लूट को रोका जाए।
ये भी पढ़ें- खौफनाक: रील देखकर रची थी जीजा की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; साली समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
'केसीसी कर्ज का ब्याज माफ किया जाए'
उन्होंने आगे कहा कि किसानों को बिना सर्वे शत-प्रतिशत नुकसान मानकर मुआवजा दिया जाए, एक वर्ष का बिजली बिल माफ किया जाए और केसीसी कर्ज का ब्याज माफ किया जाए। जंडेल ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को न्याय नहीं मिला तो वह जीवनभर जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। मंगलवार को वह अपने इस एलान पर कायम रहे और पूरे दिन नंगे पैर खेतों में घूमकर किसानों की फसलों का हाल देखा। विधायक बाबू जंडेल की यह ‘नंगे पैर प्रतिज्ञा’ अब श्योपुर जिले में चर्चा का नया विषय बन गई है।

कमेंट
कमेंट X