{"_id":"690f2ba344ce1b1fa70e58a9","slug":"daughter-in-law-kills-brother-in-law-with-an-axe-takes-action-to-avoid-having-to-care-for-a-disabled-child-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3605366-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Crime: बहू ने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो खुद बताई वारदात की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: बहू ने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो खुद बताई वारदात की वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
श्योपुर थाना क्षेत्र के दुवावली गांव में एक बहू ने अपने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शंकर जाटव के रूप में हुई है।
विज्ञापन
दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर बहू ने हत्या कर दी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के श्योपुर थाना क्षेत्र के दुवावली गांव में एक बहू ने अपने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शंकर के सिर व गले पर दो वार किए
मृतक की पहचान शंकर जाटव के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और अपनी रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे। परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी। रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई।शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर व गले पर दो वार किए। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया
घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे। चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं, शंकर मृत पड़े थे। काशीराम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल
मानसिक रूप से थक चुकी थी कंचन
पुलिस पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना हैरान हैं।
Trending Videos
शंकर के सिर व गले पर दो वार किए
मृतक की पहचान शंकर जाटव के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और अपनी रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे। परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी। रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई।शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर व गले पर दो वार किए। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया
घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे। चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं, शंकर मृत पड़े थे। काशीराम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल
मानसिक रूप से थक चुकी थी कंचन
पुलिस पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना हैरान हैं।

कमेंट
कमेंट X