{"_id":"690dd644efabf9b458069147","slug":"in-a-government-school-children-were-given-food-on-waste-paper-the-school-in-charge-was-suspended-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3601713-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: सरकारी स्कूल में बच्चों को रद्दी पर रखकर दिया खाना, स्कूल प्रभारी सस्पेंड, बीआरसी-सीएसी को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: सरकारी स्कूल में बच्चों को रद्दी पर रखकर दिया खाना, स्कूल प्रभारी सस्पेंड, बीआरसी-सीएसी को नोटिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:27 PM IST
सार
श्योपुर के विजयपुर स्थित हुल्लपुर माध्यमिक स्कूल में बच्चों को रद्दी कागज पर खाना परोसने के मामले में स्कूल प्रभारी भोगीराम धाकड़ को सस्पेंड किया गया। मिड-डे मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में भोजन व्यवस्था की सख्त जांच के निर्देश दिए।
विज्ञापन
बच्चों को कागज पर रखकर खाना खिलाया
विज्ञापन
विस्तार
श्योपुर जिले के विजयपुर के स्कूल में बच्चों को रद्दी पेपर पर खाना खिलाने के मामले में स्कूल प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। मामला हुल्लपुर माध्यमिक शाला का है।यहां बच्चों को भोजन परोसने के लिए थाली की जगह रद्दी कागजों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिम्मेदरों पर कार्रवाई के तत्काल निर्देश दिए। इसके बाद विजयपुर एसडीएम ने मिड डे मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया है।
Trending Videos
वीडियो सामने आने के बाद बीईओ हरिशंकर गर्ग मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दी। खाना देने वाले समूह ने प्रशासन के सामने पक्ष रखते हुए बताया था कि समूह में पांच महिलाएं हैं। इनमें से दो महिलाएं बाहर थीं। इसके चलते 7 दिन से तीन महिलाएं ही काम कर रही थीं। बर्तन न मांजना पड़े, इसलिए कागज पर भोजन खिलाया जा रहा था।इसके बावजूद पेरेंट्स की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एक और कातिल बेटा: पत्नी पर जादू-टोने के शक में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, करतूत छिपाने दफना दिया शव
जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने हुल्लपुर माध्यमिक शाला के प्रभारी भोगीराम धाकड़ को सस्पेंड कर दिया है। मिड-डे मील वितरण में लापरवाही और अमानवीयता बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। बीआरसी और सीएसी को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में मध्याह्न भोजन व्यवस्था की नियमित जांच की जाए, ताकि बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन प्राप्त हो सके।

कमेंट
कमेंट X