दौड़ा-दौड़ा कर पीटे गए वनकर्मी: एमपी के इस जिले में कब्जाधारियों का आतंक, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर किया हमला
Sheopur New : जिले के श्यामपुर वन परिक्षेत्र के मोरेका गांव में वन विभाग की टीम पर कब्जाधारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रेंजर सहित कई वनकर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
श्योपुर जिले के श्यामपुर वन परिक्षेत्र के मोरेका गांव में वन विभाग की टीम पर कब्जाधारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रेंजर सहित कई वनकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, टीम जंगल की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने गई थी, तभी अतिक्रमणकारियों ने अचानक उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
घटना के समय रेंजर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, कब्जाधारियों ने विरोध करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में रेंजर और कई कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
सख्त कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने टीम को खदेड़ दिया और सरकारी वाहन को भी निशाना बनाने की कोशिश की। किसी तरह वन अमले ने जान बचाकर रघुनाथपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वन विभाग ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मोरेका गांव के आसपास की वन भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसी सिलसिले में कार्रवाई के लिए टीम गई थी।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Deaths: बच्चों की मौत के जिम्मेदार 'कोल्ड्रिफ' के मालिक रंगनाथन परासिया कोर्ट में पेश, पहरा सख्त
वन विभाग में आक्रोश व्याप्त
इस घटना के बाद वन विभाग में आक्रोश व्याप्त है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि को बचाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी और हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी। इस हमले ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि वन भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण और सरकारी टीमों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए आखिर कब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X