{"_id":"68e09c7e95928984e8019473","slug":"shivpuri-a-65-year-old-woman-attempted-suicide-by-standing-on-the-railway-track-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3479606-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे खड़ी हो गई बुजुर्ग महिला, प्रधान आरक्षक ने सूझबूझ से बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे खड़ी हो गई बुजुर्ग महिला, प्रधान आरक्षक ने सूझबूझ से बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 10:14 AM IST
सार
महिला के पति और तीन में से दो बेटों का निधन हो गया है। बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा भी इंदौर रहता है। जिंदगी से ऊबकर महिला आत्महत्या करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
बुजुर्ग महिला की जान बचाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर एक 65 साल की महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। 65 साल की यह बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने खड़ी हो गई। इस ट्रेन से महिला का मात्र 10 सेकंड की दूरी का फासला था, लेकिन इस दौरान जीआरपी के प्रधान आरक्षक और रेलवे कर्मचारी ने आकर बुजुर्ग महिला को रेलवे ट्रैक पर से खींच लिया और महिला को ट्रैक से हटाकर उसे बचा लिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला जिंदगी से ऊब कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर आत्महत्या के लिए खड़ी थी, लेकिन जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक और रेलवे कर्मचारी की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
बुजुर्ग महिला ने जिंदगी से ऊबकर उठाया ऐसा कदम
बुजुर्ग महिला जिंदगी से ऊबकर रेल से कटकर आत्महत्या करने ट्रैक पर खड़ी थी। घटना शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे की है। बताया जाता है कि अशोकनगर जिले के मुंगावली स्थित वार्ड 5 तालाब रोड निवासी सरजू बाई (65) पत्नी स्व. भगवान सिंह राजपूत ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 29 सितंबर की दोपहर 2.10 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस महिला ने मालगाड़ी आती देख प्लेटफार्म क्रमांक 1 से अचानक नीचे उतरकर ट्रैक पर बैठ गई। किसी ने विशेष गौर नहीं किया। तभी मालगाड़ी का ट्रैक बदल गया तो महिला उठकर सामने खड़ी हो गई।
लोग चिल्लाए और जवान ने दौड़कर बचाई जान
इस महिला के द्वारा रेलवे ट्रैक पर बीच में पहुंचकर खड़े होने के बाद इस दृश्य को देखकर तभी लोग चिल्लाने लगे। कंप्यूटर पर काम कर रहे जीआरपी प्रधान आरक्षक जसवंत यादव नजर पड़ते ही ट्रैक की ओर दौड़ पड़े। रेलवे ट्रॉलीमैन दिनेश गौतम ने भी साहस दिखाया और महिला को बचाने कूद गए। दोनों ने महिला को पकड़ा और इंजन से महज 10 सेकंड की दूरी से बचा लाए।
पूछताछ में बताया-पति व दो बेटों का निधन हुआ
इस घटनाक्रम के बाद महिला को रेलवे पुलिस ने दिलासा दिया। जीआरपी थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने उक्त महिला अशोकनगर जिले के मुंगावली की रहने वाली है। रेलवे पुलिस को महिला ने बताया कि मुंगावली में अकेली रहती है। घर की चाबी संग लाई है। दरअसल महिला के पति और तीन में से दो बेटों का निधन हो गया है। बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा भी इंदौर रहता है। जिंदगी से ऊबकर महिला आत्महत्या करने का प्रयास किया। अब इस महिला को जीआरपी द्वारा मुंगावली ले जाया गया जहां वार्ड 5 के पार्षद बाबूलाल को सौंपा दिया गया है।
Trending Videos
बुजुर्ग महिला ने जिंदगी से ऊबकर उठाया ऐसा कदम
बुजुर्ग महिला जिंदगी से ऊबकर रेल से कटकर आत्महत्या करने ट्रैक पर खड़ी थी। घटना शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे की है। बताया जाता है कि अशोकनगर जिले के मुंगावली स्थित वार्ड 5 तालाब रोड निवासी सरजू बाई (65) पत्नी स्व. भगवान सिंह राजपूत ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 29 सितंबर की दोपहर 2.10 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस महिला ने मालगाड़ी आती देख प्लेटफार्म क्रमांक 1 से अचानक नीचे उतरकर ट्रैक पर बैठ गई। किसी ने विशेष गौर नहीं किया। तभी मालगाड़ी का ट्रैक बदल गया तो महिला उठकर सामने खड़ी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग चिल्लाए और जवान ने दौड़कर बचाई जान
इस महिला के द्वारा रेलवे ट्रैक पर बीच में पहुंचकर खड़े होने के बाद इस दृश्य को देखकर तभी लोग चिल्लाने लगे। कंप्यूटर पर काम कर रहे जीआरपी प्रधान आरक्षक जसवंत यादव नजर पड़ते ही ट्रैक की ओर दौड़ पड़े। रेलवे ट्रॉलीमैन दिनेश गौतम ने भी साहस दिखाया और महिला को बचाने कूद गए। दोनों ने महिला को पकड़ा और इंजन से महज 10 सेकंड की दूरी से बचा लाए।
पूछताछ में बताया-पति व दो बेटों का निधन हुआ
इस घटनाक्रम के बाद महिला को रेलवे पुलिस ने दिलासा दिया। जीआरपी थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने उक्त महिला अशोकनगर जिले के मुंगावली की रहने वाली है। रेलवे पुलिस को महिला ने बताया कि मुंगावली में अकेली रहती है। घर की चाबी संग लाई है। दरअसल महिला के पति और तीन में से दो बेटों का निधन हो गया है। बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा भी इंदौर रहता है। जिंदगी से ऊबकर महिला आत्महत्या करने का प्रयास किया। अब इस महिला को जीआरपी द्वारा मुंगावली ले जाया गया जहां वार्ड 5 के पार्षद बाबूलाल को सौंपा दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X