Shivpuri: विजयादशमी पर पुलिस लाइन में गूंजे मंत्रोच्चार, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की शस्त्र व वाहनों की पूजा
MP News: पूजन के दौरान शस्त्रों और वाहनों का पूजन कर देश, प्रदेश और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की गई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं
विस्तार
विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। परंपरा और आस्था से जुड़े इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शस्त्र पूजन समारोह में प्रभारी मंत्री के साथ विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक कोलारस महेंद्र यादव, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जनपद पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष हेमलता रावत, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्र व वाहनों का पूजन किया।
पढ़ें: टमस नदी में नहाते समय व्यक्ति लापता, SDRF और पुलिस की टीम तलाश में जुटी; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुंधाशु यादव, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। पूजन के दौरान शस्त्रों और वाहनों का पूजन कर देश, प्रदेश और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की गई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं और इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।

कमेंट
कमेंट X