{"_id":"68f37c947eb7aa5d0c0d7d07","slug":"a-gang-of-female-thieves-was-busted-in-sidhi-mother-and-daughter-stole-jewellery-together-police-recovered-goods-worth-rs-2-lakh-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3533484-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटी ने मिलकर उड़ाए गहने, दो लाख का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटी ने मिलकर उड़ाए गहने, दो लाख का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Sat, 18 Oct 2025 07:47 PM IST
सार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों मुन्नी बाई पटेल और उसकी बेटी सपना पटेल को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब दो लाख रुपए है।
विज्ञापन
सीधी में महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बाजार में खरीदारी करने आई महिला का पर्स साफ कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से करीब दो लाख रुपए का माल बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के गहने और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी शामिल है।
घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है। ग्राम सोनवर्षा कोटरा पहाड़ी निवासी आँचल द्विवेदी अपनी बहन काजल द्विवेदी के साथ सीधी बाजार में खरीदारी करने आई थीं। दोपहर करीब एक बजे जब दोनों गांधी चौक क्षेत्र में थीं, तब आँचल द्विवेदी अपनी बच्ची के साथ सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान किसी ने उनका बैग खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।
घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने तुरंत पुलिस टीम गठित की और शहरभर के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं स्कूटी से जाती हुई दिखीं। मुखबिर की मदद से उनकी पहचान बिझौली गहरवान, थाना शाहपुर निवासी मुन्नी बाई पटेल और उसकी बेटी सपना पटेल के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें- भैंस की वजह से नवविवाहिता ने तेजाब पीकर दी जान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज; जानें मामला
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन सख्ती दिखाने पर जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए गहने बरामद किए गए। बरामद माल की कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि वारदात में प्रयुक्त स्कूटी जुपिटर की कीमत भी लगभग एक लाख रुपए है। इस तरह कुल दो लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी मुन्नी बाई पटेल आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ वर्ष 2017 में रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरी के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के साथ प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, रणबहादुर सिंह, आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर और महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक की अहम भूमिका रही।
Trending Videos
घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है। ग्राम सोनवर्षा कोटरा पहाड़ी निवासी आँचल द्विवेदी अपनी बहन काजल द्विवेदी के साथ सीधी बाजार में खरीदारी करने आई थीं। दोपहर करीब एक बजे जब दोनों गांधी चौक क्षेत्र में थीं, तब आँचल द्विवेदी अपनी बच्ची के साथ सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान किसी ने उनका बैग खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने तुरंत पुलिस टीम गठित की और शहरभर के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं स्कूटी से जाती हुई दिखीं। मुखबिर की मदद से उनकी पहचान बिझौली गहरवान, थाना शाहपुर निवासी मुन्नी बाई पटेल और उसकी बेटी सपना पटेल के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें- भैंस की वजह से नवविवाहिता ने तेजाब पीकर दी जान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज; जानें मामला
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन सख्ती दिखाने पर जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए गहने बरामद किए गए। बरामद माल की कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि वारदात में प्रयुक्त स्कूटी जुपिटर की कीमत भी लगभग एक लाख रुपए है। इस तरह कुल दो लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी मुन्नी बाई पटेल आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ वर्ष 2017 में रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरी के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के साथ प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, रणबहादुर सिंह, आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर और महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक की अहम भूमिका रही।

कमेंट
कमेंट X