{"_id":"690206fafa10f3a941095808","slug":"bike-crashes-into-tractor-tragic-death-of-brother-in-law-and-sister-in-law-accident-creates-chaos-in-majhauli-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3567756-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: ट्रैक्टर में जा घुसी बाइक, साला-जीजा की दर्दनाक मौत, मझौली में हादसे से मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: ट्रैक्टर में जा घुसी बाइक, साला-जीजा की दर्दनाक मौत, मझौली में हादसे से मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 09:50 PM IST
सार
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार साला-जीजा की मौत हो गई। छुही गल्ला गोदाम के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बालकदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवनाथ ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार साला-जीजा की मौत हो गई। छुही गल्ला गोदाम के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। बालकदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवनाथ ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम छुही गल्ला गोदाम के पास मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार साला-जीजा की मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी बाइक जा घुसी।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान शिवनाथ यादव (55 वर्ष) पिता फक्कड़ यादव निवासी पोंड़ी (तिलवारी) और बालकदास यादव पिता बब्बू यादव निवासी चुवाही (मझौली) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साला-जीजा थे और एक ही बाइक पर सवार होकर चुवाही से तिलवारी की ओर जा रहे थे। रात लगभग 9 बजे जब वे छुही गल्ला गोदाम के पास पहुंचे, तभी सामने सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कटनी नीलेश रजक हत्याकांड: आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर, फायरिंग में दो घायल; इलाज के लिए जबलपुर रेफर
हादसे में बालकदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवनाथ को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारजनों के करुण विलाप से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X