{"_id":"687f75f10f1f8084c0020217","slug":"innocent-children-had-gone-to-take-prasad-at-alop-mata-temple-two-children-died-a-painful-death-by-drowning-in-the-pond-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3195459-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: अलोप माता मंदिर पर प्रसाद लेने गए मासूम, फिर तालाब में नहाने लगे, डूबने से दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: अलोप माता मंदिर पर प्रसाद लेने गए मासूम, फिर तालाब में नहाने लगे, डूबने से दो की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Tue, 22 Jul 2025 05:37 PM IST
सार
सीधी जिले में दो मासूम बच्चे तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
विज्ञापन
डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम मेडरा में मंगलवार दोपहर प्रसाद लेने गए दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष पाल पिता राजबहोर पाल और 7 वर्षीय अजय पाल पिता होरिल पाल के रूप में हुई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: 'कुछ नेता कहते हैं मैं लाया, उन्हें मैं से फुर्सत नहीं', बिना नाम लिए तोमर का सिंधिया पर हमला; वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे गांव के अलोप माता मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी भंडारे में प्रसाद लेने के लिए गांव के कई बच्चे मंदिर पहुंचे थे। भंडारे के दौरान चार बच्चे पास के खेतों में बने तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान अजय और आयुष गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे दोनों की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: महिला पर आया तांत्रिक का दिल, बनाना चाहता था संबंध, मना किया तो दुष्कर्म कर ऐसे ली जान; पूरी कहानी
मृतक आयुष के पिता राजबहोर पाल ने बताया कि भंडारे के कारण उनका बेटा स्कूल नहीं गया था और गांव के अन्य बच्चों के साथ मंदिर चला गया था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो चिंता हुई। इसके बाद उसके डूबने की सूचना मिली। थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि एक खेत तालाब में तब्दील हो चुका है, जो बारिश के चलते लबालब भर गया था। बच्चे उसमें नहाने चले गए और दुर्भाग्यवश वे डूब गए। शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


कमेंट
कमेंट X