{"_id":"687e4e4a2f7d7127e20cdaaa","slug":"man-alleges-night-long-police-torture-in-sidhi-over-theft-suspicion-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: चोरी के शक में युवक को सीधी पुलिस ने घर से उठाया, रातभर पीटा, शरीर पर निशान; 20 हजार की घूस भी मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: चोरी के शक में युवक को सीधी पुलिस ने घर से उठाया, रातभर पीटा, शरीर पर निशान; 20 हजार की घूस भी मांगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 21 Jul 2025 07:57 PM IST
सार
सीधी के चुरहट में चोरी के शक में युवक को थाने में रातभर पीटने और 20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप पुलिस पर लगा है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने IG ऑफिस में शिकायत की है।
विज्ञापन
कई दिन अस्पताल में भर्ती रहा युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट थाना पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। 9 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे पुलिस चुरहट निवासी टिंकू पांडे को चोरी के शक में उसके घर से उठाकर ले गई और रात 2 बजे गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़ दिया। पीड़ित टिंकू पांडे का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे पूरी रात थाने में एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। छोड़ने के लिए उससे 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई।
Trending Videos
टिंकू ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने घर में सो रहा था, तभी हेड कांस्टेबल नितेश प्रजापति और महाराणा प्रताप वहां पहुंचे। उन्होंने उसकी दादी से कहा कि थाने में पूछताछ के लिए साहब ने बुलाया है। काली माता की मूर्ति की आंख चोरी हो गई है और CCTV में कुछ चेहरे दिखे हैं, जिनकी पहचान करनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टिंकू के अनुसार, थाने ले जाकर उसे न तो थाना प्रभारी से मिलवाया गया और न ही कोई औपचारिक पूछताछ की गई। सीधे थाना परिसर से लगे एक कमरे में ले जाकर उससे मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान उसे डंडों से बेरहमी से पीटा गया और गालियां दी गईं। उसका आरोप है कि मारपीट के बाद नितेश प्रजापति ने 20,000 रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर, पैसे नहीं दिए तो कोरेक्स के जरिए एनडीपीएस एक्ट में फंसा दिया जाएगा। उसने रुपये नहीं होने की बात कही तो उसे फिर पीटा गया। रात 2 बजे उसके भाई के साथ उसे छोड़ दिया गया। इस दौरान वह बेहोश हो गया था।
ये भी पढ़ें: महिला पर आया तांत्रिक का दिल, बनाना चाहता था संबंध, मना किया तो दुष्कर्म कर ऐसे ली जान; पूरी कहानी
अगले दिन हालत और बिगड़ने पर परिजनों ने उसे चुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर वरुण सिंह ने उसका इलाज किया। मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट का उल्लेख किया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां वह 6 दिन तक भर्ती रहा। अस्पताल के डॉ. वरुण सिंह ने बताया कि टिंकू की हालत गंभीर थी और शरीर पर मारपीट के निशान थे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में उन्होंने पूरी सच्चाई लिखी गई, उन पर दबाव बनाया गया कि वे रिपोर्ट में मारपीट का जिक्र न करें।
ये भी पढ़ें: 'कुछ नेता कहते हैं मैं लाया, उन्हें मैं से फुर्सत नहीं', बिना नाम लिए तोमर का सिंधिया पर हमला; वीडियो
मामले को लेकर पीड़ित टिंकू ने रीवा स्थित आईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले को लेकर चुरहट थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल से बता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में उन्होंने कॉल भी उठाना भी बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक शुक्ला के बेटे पर महाकाल के गर्भगृह में जबरन घुसने और कर्मचारी को धमकाने का आरोप

कमेंट
कमेंट X