{"_id":"68e3415c56bfdd4b74034b74","slug":"sidhi-news-student-s-body-found-hanging-from-hostel-window-under-suspicious-circumstances-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: खिड़की से लटका मिला छात्रा का शव, दीवार पर लिखा डराने वाला मैसेज, हॉस्टल में फैली दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: खिड़की से लटका मिला छात्रा का शव, दीवार पर लिखा डराने वाला मैसेज, हॉस्टल में फैली दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 06 Oct 2025 09:41 AM IST
सार
मृतका कल्पना जायसवाल मैथिली बालिका छात्रावास में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही थी। घटना रविवार शाम करीब 4 बजे हुई, जब सहेलियां कमरे से बाहर थीं। लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला और पास की दीवार पर ‘सब मरोगे’ लिखा मिला।
विज्ञापन
हॉस्टल की दीवार लिखा डराने वाले संदेश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के एक छात्रावास में छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। शहर के एक हॉस्टल में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा का शव खिड़की से लटकता देखा गया। घटना रविवार समय शाम के 4:00 के आसपास घटित हुई।
Trending Videos
मृतका कल्पना जायसवाल पिता राम कृपाल जायसवाल निवासी ग्राम पैगम्मा थाना बहरी जो सीधी जिले के शहर में स्थित मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक एक में अपने पांच अन्य सहेलियों के साथ रहती थी। वह कक्षा ग्यारहवीं में एग्रीकल्चर विषय से अध्ययनरत थी। घटना के समय रविवार होने की वजह से उसकी दो अन्य सहेलियां छुट्टी में घर गई हुई थीं। दो बाजार गई हुई थीं। जब सहेलियां बाजार से लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। साथ ही बगल की दीवार में लिखा था 'सब मरोगे'। छात्रा का शव दुपट्टे से लटकता हुआ खिड़की से महज 4:30 फीट में मिला। उसके शरीर का आधे से अधिक भाग जमीन पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के गुना में लगी भीषण आग, कपड़ा कारोबारियों को बड़े नुकसान की आशंका
मृतका के साथ में रह रही संतोषी सेन एवं हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह ने बताया कि मृतका का किसी से कोई बात विवाद नहीं था। वह शांत प्रवृत्ति की छात्रा थी। वहीं दूसरी ओर बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने बताया कि जिस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में मृतका का शव मिला है, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता यह हत्या है या आत्महत्या। मामले को लेकर के कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि प्रथम दृश्य यह आत्महत्या का मामला लगता है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X