{"_id":"68a35972048baa205a075307","slug":"mp-news-apna-dal-party-will-expand-its-organization-in-madhya-pradesh-raised-demand-for-27-reservation-singrauli-news-c-1-1-noi1336-3301189-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: 'ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने तक संघर्ष जारी', अपना दल (एस) का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में संगठन विस्तार तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: 'ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने तक संघर्ष जारी', अपना दल (एस) का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में संगठन विस्तार तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: सिंगरौली ब्यूरो
Updated Mon, 18 Aug 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
अपना दल (एस) ने मध्यप्रदेश में संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान को तेज़ कर दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने सीधी और सिंगरौली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और ओबीसी समाज को 27% आरक्षण दिलाने की मांग दोहराई।

अपना दल पार्टी की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से अपना दल (एस) लगातार सक्रिय है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने सीधी और सिंगरौली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं।
सीधी बैठक की अध्यक्षता रघुनन्दन पटेल ने की, जबकि सिंगरौली बैठक का संचालन त्रिलोकी सिंह ने किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह बिसेन, पूर्व जिला अध्यक्ष सतना डी.पी. पटेल और कार्यवाहक प्रदेश सचिव राजेश पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग दोहराते हुए साफ किया कि पार्टी इस मुद्दे पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
आर.बी. सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अपना दल (एस) सामाजिक न्याय और हक की लड़ाई लड़ रही है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए हम हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे। प्रदेश के कोने-कोने में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि दौरे के पहले दिन उन्होंने मऊगंज और रीवा में भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और संगठन निर्माण व सदस्यता अभियान को गति देने का आह्वान किया था।

Trending Videos
सीधी बैठक की अध्यक्षता रघुनन्दन पटेल ने की, जबकि सिंगरौली बैठक का संचालन त्रिलोकी सिंह ने किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह बिसेन, पूर्व जिला अध्यक्ष सतना डी.पी. पटेल और कार्यवाहक प्रदेश सचिव राजेश पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में वक्ताओं ने ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग दोहराते हुए साफ किया कि पार्टी इस मुद्दे पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
आर.बी. सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अपना दल (एस) सामाजिक न्याय और हक की लड़ाई लड़ रही है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए हम हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे। प्रदेश के कोने-कोने में संगठन का विस्तार किया जा रहा है और सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि दौरे के पहले दिन उन्होंने मऊगंज और रीवा में भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और संगठन निर्माण व सदस्यता अभियान को गति देने का आह्वान किया था।