{"_id":"6911d9684c1163b49d03b904","slug":"mp-news-lady-officer-fakes-promotion-issues-forged-order-in-cm-s-name-to-get-ahead-fir-registered-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रमोशन पाने के चक्कर में लेडी अफसर ने चलाया चक्कर, सीएम ऑफिस के नाम से बनाया जाली आदेश, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रमोशन पाने के चक्कर में लेडी अफसर ने चलाया चक्कर, सीएम ऑफिस के नाम से बनाया जाली आदेश, एफआईआर दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 10 Nov 2025 05:54 PM IST
सार
नगर निगम सिंगरौली में कार्यरत सब इंजीनियर शिवानी गर्ग ने 21 अगस्त को सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति का आदेश नगर निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया था।
विज्ञापन
प्रमोशन के लिए लेडी अफसर ने फर्जी आदेश की कॉपी लगाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में नगर निगम की एक महिला अधिकारी ने प्रमोशन पाने के लिए ऐसा कदम उठाया कि अब वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल नगर निगम में पदस्थ सब इंजीनियर शिवानी गर्ग के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर पदोन्नति का लाभ लेने के आरोप में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान की शिकायत पर की गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नगर निगम सिंगरौली में कार्यरत सब इंजीनियर शिवानी गर्ग ने 21 अगस्त को एक पदोन्नति आदेश नगर निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस आदेश में दावा किया गया था कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल से सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति दी गई है। उन्होंने यह आदेश निगम में जमा कर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति भी मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rewa News: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, चार की मौत, तीन घायल
आयुक्त सविता प्रधान को आदेश की सत्यता पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने 12 सितंबर को नगरीय प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल से इसकी पुष्टि करवाई। जांच में यह आदेश पूरी तरह फर्जी पाया गया। इसके बाद आयुक्त ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई।
नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नु परस्ते ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि शिवानी गर्ग ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नगर निगम में पदोन्नति का दावा किया था। शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी आदेश की तैयारी में कौन-कौन महिला अधिकारी के साथ था। वहीं नगर निगम प्रशासन ने भी मामले में विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।