{"_id":"675acba96adb828ee2019519","slug":"a-dead-body-of-a-person-was-found-in-a-well-in-old-tehri-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: पुरानी टिहरी में स्थित कुएं में मिली व्यक्ति की लाश, पुलिस मौके पर पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: पुरानी टिहरी में स्थित कुएं में मिली व्यक्ति की लाश, पुलिस मौके पर पहुंची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 12 Dec 2024 05:10 PM IST
सार
Tikamgarh News: शहर के पुरानी टिहरी में स्थित एक कुएं में व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी के पास स्थित खेत पर कुएं में एक लाश तैर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकाला।
Trending Videos
इसके बाद लाश की पहचान कराई गई तो उसकी पहचान टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी के रहने वाले करण सिंह बुंदेला उम्र 30 साल के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा है, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 दिन से था लापता
मृतक करण सिंह बुंदेला के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिछले 6 दिनों से लापता था और कई दिनों से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें आज सूचना मिली तो देखा की कुआं में जो लाश तैर रही थी, वह उनके परिवार के सदस्य की थी। इसके बाद पुलिस ने लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। परिजनों का कहना है कि पता नहीं हादसा कैसे हुआ, खेत पर पहुंचा और कुएं में गिर गया।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि इस मामले को विवेचना में लेने के लिए पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में मर्ग कायम किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हो जाने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।

कमेंट
कमेंट X