MP: सियासत नहीं, सेवा का संदेश, शिवधाम में मुस्लिम नगर पालिका अध्यक्ष ने थामी झाड़ू, शिव मंदिर को किया साफ
मकर संक्रांति से पहले टीकमगढ़ में कुंडेश्वर धाम को लेकर स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई। नगर से मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाकर सड़कों, सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसर को साफ किया गया।
विस्तार
मकर संक्रांति पर्व से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक के नेतृत्व में नगर से कुंडेश्वर धाम तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर पालिका की टीम ने मुख्य सड़कों, मार्ग किनारे पड़े कचरे, नालियों और कुंडेश्वर मंदिर परिसर में व्यापक सफाई कार्य किया।
अभियान की खास बात यह रही कि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सफाई कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कुंडेश्वर मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर भगवान कुंडेश्वर के दर्शन भी किए।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु कुंडेश्वर धाम पहुंचते हैं। श्रद्धालु कुंडेश्वर नदी में स्नान कर भगवान कुंडेश्वर की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर और वहां तक पहुंचने वाले मार्गों का स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि नगर से कुंडेश्वर धाम तक जाने वाले मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से काफी मात्रा में कचरा जमा हो गया था, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी हो सकती थी। इसे देखते हुए स्वयं मौके पर रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। विशेष रूप से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी
नगर पालिका के इस अभियान से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक संदेश गया है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सफाई कराने की पहल को सराहनीय बताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि ऐसे स्वच्छता अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर स्वच्छ और साफ वातावरण उपलब्ध कराने की इस पहल की नगरवासियों और श्रद्धालुओं द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। नगर पालिका का यह प्रयास न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

कमेंट
कमेंट X