{"_id":"6777bf7acd089a2ab60f31e3","slug":"police-arrested-the-father-and-his-three-sons-who-committed-the-murder-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2482233-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: कंदवा गांव हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, पैसों के विवाद में कुल्हाड़ी मारकर की गई हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: कंदवा गांव हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, पैसों के विवाद में कुल्हाड़ी मारकर की गई हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 03 Jan 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
कंदवा गांव हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित तीन टीमों ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाड़े पर ट्रैक्टर चलवाने के बाद रुपये के भुगतान को लेकर हुआ था विवाद।

मामले का खुलासा करते जतारा एसडीओपी
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश। जिले के कंदवा गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। मात्र तीन हजार के लेनदेन को लेकर व्यक्ति की हत्या की गई।
टीकमगढ़ जिले के जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि जतारा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कदवा गांव में 31 दिसंबर की रात्रि भगवानदास वंशकार उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक की पुत्री की ओर से गांव के ही चार लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में आवेदन दिया गया था, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पैसों के लेनदेन पर गांव के ही रहने वाले किशोरी अहिरवार उसके लड़के पुष्पेंद्र, अरविंद एवं एक नाबालिग ने विवाद पर कुल्हाड़ी और डंडों से उसकी हत्या कर दी थी। मामले में जतारा पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जतारा एसडीपी अभिषेक गौतम ने निरीक्षण किया था। घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की सहायता से इन सभी आरोपियों को गांव के पास से गिरफ्तार किया है।
पैसों की लेनदेन पर हुआ था विवाद
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मृतक ने अपने खेत पर भाड़े पर ट्रैक्टर चलवाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए थे। उन्होंने बताया कि करीब 3 हजार का लेनदेन था। लगातार पैसे मांगे जा रहे थे और मृतक देने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर के दोनों में विवाद हुआ और आरोपी पिता और उसके तीन पुत्रों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
पकड़े गए सभी आरोपी
कंदवा गांव में व्यक्ति की हत्या करने वाले पिता और उसके तीन पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पिता किशोरी अहिरवार उसके पुत्र पुष्पेंद्र अहिरवार दूसरे पुत्र अरविंद अहिरवार और उसके एक नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos
टीकमगढ़ जिले के जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि जतारा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कदवा गांव में 31 दिसंबर की रात्रि भगवानदास वंशकार उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक की पुत्री की ओर से गांव के ही चार लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में आवेदन दिया गया था, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पैसों के लेनदेन पर गांव के ही रहने वाले किशोरी अहिरवार उसके लड़के पुष्पेंद्र, अरविंद एवं एक नाबालिग ने विवाद पर कुल्हाड़ी और डंडों से उसकी हत्या कर दी थी। मामले में जतारा पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जतारा एसडीपी अभिषेक गौतम ने निरीक्षण किया था। घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की सहायता से इन सभी आरोपियों को गांव के पास से गिरफ्तार किया है।

पैसों की लेनदेन पर हुआ था विवाद
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मृतक ने अपने खेत पर भाड़े पर ट्रैक्टर चलवाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए थे। उन्होंने बताया कि करीब 3 हजार का लेनदेन था। लगातार पैसे मांगे जा रहे थे और मृतक देने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर के दोनों में विवाद हुआ और आरोपी पिता और उसके तीन पुत्रों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
पकड़े गए सभी आरोपी
कंदवा गांव में व्यक्ति की हत्या करने वाले पिता और उसके तीन पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पिता किशोरी अहिरवार उसके पुत्र पुष्पेंद्र अहिरवार दूसरे पुत्र अरविंद अहिरवार और उसके एक नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।