Tikamgarh News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराया था डॉक्टर पर हमला, पुलिस ने किया खुलासा; तीन आरोपी गिफ्तार
MP Crime News : निवाड़ी जिले में डॉक्टर पति पर, पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों से हमला करवा दिया। अस्पताल परिसर में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी शहर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कौरव पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी, उसके प्रेमी और दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। बता दें, 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सत्येंद्र कौरव अपने चेंबर में बैठे थे। तभी तीन नकाबपोश युवक अंदर घुसे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस मारपीट में डॉक्टर का एक हाथ टूट गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। आरोपी मारपीट के बाद मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर ₹5000 का इनाम घोषित किया और जांच शुरू की।
कार से मिली सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर पता लगाया कि आरोपी काली कार से घटनास्थल पर पहुंचे थे। यह कार आरती राजपूत के नाम पर दर्ज थी, जो शिवपुरी की रहने वाली है। इसी सुराग से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
ये भी पढ़ें- MP News: सोयाबीन खरीदी की प्रदेश में फिर लागू होगी भावांतर योजना, मुख्यमंत्री ने किया एलान
मोबाइल और कार जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टर और उनकी पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले डॉक्टर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पत्नी ने अपने दोस्त बलराम राजपूत को इसकी जानकारी दी। बलराम ने अपने साथियों दीपू, चंदन और मोनू सेन को साथ लिया और डॉक्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई। चारों आरोपी दतिया से कार में सवार होकर निवाड़ी पहुंचे और अस्पताल परिसर में हमला किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर का मोबाइल भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोबाइल और कार जब्त कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- भयानक मौत: पत्नी और भाई ने मिलकर की हत्या; पत्थर से मारा, रस्सी से गला घोंटा फिर कार से घसीटकर नहर में फेंका

कमेंट
कमेंट X