Tikamgarh: लड़कियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, किसी ने नोचे बाल तो किसी ने मरोड़ दी कलाई; जानें मामला
Tikamgarh: थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि यह घटना दो दिन पुरानी है। इस मामले में दो दिन पहले कुछ आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियां थाने आई थीं, जिन्होंने आपस में समझौता कर लिया था और वापस चली गई थीं।

विस्तार
टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय परिसर के बाहर लड़कियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चार-पांच लड़कियां एक लड़के और कुछ अन्य लड़कियों के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि यह घटना दो दिन पुरानी है। इस मामले में दो दिन पहले कुछ आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियां थाने आई थीं, जिन्होंने आपस में समझौता कर लिया था और वापस चली गई थीं।
पढ़ें; पंचायत दुकान आवंटन पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, जल्द कलेक्टर-सीईओ को मिलेगा अधिकार
हालांकि अब यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोबारा सक्रिय हो गई है। वीडियो में नजर आ रहीं लड़कियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही इनकी शिनाख्त होती है, तत्काल विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।