{"_id":"67825f11d444021b0d08cd8e","slug":"tikamgarh-chit-fund-company-committed-fraud-of-crores-of-rupees-people-protested-submitted-memorandum-2025-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh: चिटफंड कंपनी ने किया करोड़ों रुपये का घोटाला, लोगों ने प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh: चिटफंड कंपनी ने किया करोड़ों रुपये का घोटाला, लोगों ने प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 11 Jan 2025 05:37 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। उपभोक्ता और एजेंटों ने प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
विज्ञापन
प्रदर्शन में मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले में अपने एजेंटों का जाल फैलाकर जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने करीब 50 से 60 करोड़ रुपये की उगाही करने के बाद बैंक को बंद कर कर्मचारियों और अधिकारी भाग गए हैं। अपना पैसा पाने के लिए अब ग्राहक लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है। जबकि इसके मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
Trending Videos
इस बैंक में हजारों लोगों ने अपनी गाड़ी कमाई जमा की थी। हजारों लोगों ने पैसा जमा किया था। करीब चार महीने पहले कंपनी का दफ्तर बंद हो गया और कई एजेंट फरार हो गए। हितग्राहियों ने बताया कि समिति का टीकमगढ़ स्थित ऑफिस भी बंद हो चुका है और कर्मचारी भी गायब हैं, जिससे हम सभी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने शुक्रवार को टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन से एक रैली निकालकर टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और पैसा दिलाने की मांग को लेकर के डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर के नाम सौंपे पर गए ज्ञापन में कहा गया है कि लस्टीनेस चिटफंड कंपनी से पैसा वापस दिलाया जाए। लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोगों ने धोखाधड़ी करने वाले फर्जी सोसाइटियों पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
इस मामले में टीकमगढ़ के तत्काल पुलिस अधीक्षक रोहित ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में ए-क्लास का ट्रीटमेंट दिया गया था, जिसको लेकर विरोध हुआ था। अभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं। उनके करोड़ों रुपये की संपत्ति को भी प्रशासन ने जब्त किया है। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्राहक नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

कमेंट
कमेंट X