{"_id":"675da9722f63449b4a0484c1","slug":"tikamgarh-news-body-of-bike-rider-found-lying-on-road-head-was-separated-from-body-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: सड़क पर पड़ा मिला बाइक सवार शव, सिर धड़ से था अलग; घटना से परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: सड़क पर पड़ा मिला बाइक सवार शव, सिर धड़ से था अलग; घटना से परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 14 Dec 2024 09:21 PM IST
सार
Tikamgarh News: देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
घटना की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के कारी बजरिया गांव के रहने वाले विजय कुशवाहा की एक अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद दर्दनाक मौत हो गई। विजय का सिर धड़ से अलग पाया गया। शनिवार को उनके शव का पोस्टमार्टम टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में किया गया। अब रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असल वजह का पता चल पाएगा।
Trending Videos
शुक्रवार की रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, विजय कुशवाहा शुक्रवार की रात अपने घर से किसी काम से बाइक लेकर निकला था। लेकिन सुबह उसकी लाश कारी गांव के बीच सड़क किनारे पाई गई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि विजय शाम को घर से बाहर गया था। लेकिन सुबह उसे सड़क पर पड़े हुए देखकर राहगीरों ने तुरंत सूचना दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अज्ञात वाहन की टक्कर की शंका
विजय का शव देखकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। उनका सिर उनके धड़ से अलग पाया गया था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हादसा किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण हुआ हो सकता है। शव की हालत को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि हादसा काफी दर्दनाक था।
पुलिस ने शुरू की जांच
देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा है या किसी अन्य कारण से विजय की मौत हुई है।

कमेंट
कमेंट X