सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Tikamgarh News ›   Tikamgarh News boy missing for seven years was found in Punjab police handed him over to his family

Tikamgarh News: सात साल से लापता नाबालिग बालक पंजाब में मिला, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 13 Dec 2024 10:46 PM IST
सार

टीकमगढ़ जिले के गांव चौहान टपरियन से लापता हुए एक नाबालिग को सात साल बाद पुलिस ने पंजाब से बरामद किया है। इसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

विज्ञापन
Tikamgarh News boy missing for seven years was found in Punjab police handed him over to his family
पुलिस और लापता बालक के परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीकमगढ़ के पलेरा पुलिस थाने में माला पहने खड़ा यह युवक और कोई नहीं, बल्कि पलेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले टपरियन चौहान गांव से यह बालक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी पलेरा पुलिस थाने में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए पलेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में परिजनों द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी, जिस पर गुमशुदा की कायमी की गई थी। लेकिन समय के साथ पुलिस लगातार प्रयास करती रही और लापता हुए बालक को बरामद नहीं किया जा सका।

Trending Videos


नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पलेरा पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को निर्देशित किया कि इस बालक की बारामदगी होना चाहिए। इस पर मनीष मिश्रा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को पता चला कि लापता हुआ बालक पंजाब की अमृतसर में मजदूरी कर रहा है। जहां पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर उसे दस्तयाब किया गया और पलेरा पुलिस थाने लाया गया। पलेरा पुलिस को सुनील आदिवासी ने बताया कि वह पढ़ाई में मन न लगने के कारण घर से भाग गया था, जिस कारण से परिजन सात साल तक परेशान होते रहे। लेकिन बालक का कोई पता नहीं चला। जब उसे बरामद किया गया, उसकी उम्र 21 साल हो चुकी थी। जब लापता हुआ था, उसकी उम्र 14 वर्ष थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


फूल माला पहनाकर भेजा घर
पलेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि पंजाब से बरामद करने के बाद बालक को पलेरा पुलिस थाने लाया गया और उनके परिजनों को बुलाया गया। इसके बाद फूल माला पहना कर विदा किया गया। इन सात सालों के दौरान बालक के साथ कोई भी घटना या कृत्य नहीं हुआ है।

मां बाप के चेहरे पर देखी गई खुशी
सात साल लंबे इंतजार के बाद आज उनका बालक उनकी आंखों के सामने था। पिता ने बताया कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका बालक कहां चला गया है। उन्होंने बताया कि लापता होने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा काफी तलाश की गई। लेकिन बालक नहीं मिला और उसकी उम्मीद टूट चुकी थी। लेकिन आज उसकी अपनी आंखों के सामने देखकर की आंखें भर आई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed