{"_id":"68e0919386cdc005ac08ccde","slug":"became-friends-at-a-wedding-ceremony-seduced-the-girl-and-raped-her-then-this-happened-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3479599-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, दोस्ती कर खींचे फोटो, फिर ब्लैकमेल कर की हैवानियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, दोस्ती कर खींचे फोटो, फिर ब्लैकमेल कर की हैवानियत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 09:07 AM IST
सार
छात्रा ने थाने में शिकायत की थी कि लखन अमगया पिता ओमप्रकाश निवासी मोहन बड़ोदिया शाजापुर से उसकी पहचान एक साल पूर्व विवाह समारोह में हुई थी। इसके बाद वह उज्जैन आकर लगातार मिलने लगा और फोटो लेकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा।
विज्ञापन
दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन में कक्षा 11वीं की छात्रा को बहला फुसलाकर बदमाश होटल लेकर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिए। यही नहीं आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा। परेशान नाबालिग ने माता-पिता के साथ पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट, सहित जबरन वसूली और बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस नीलगंगा क्षेत्र की उस होटल संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज करेगी, जिसमें नाबालिग के साथ बलात्कार हुआ।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि कक्षा 11वीं की छात्रा ने थाने में शिकायत की थी कि लखन अमगया पिता ओमप्रकाश निवासी मोहन बड़ोदिया शाजापुर से उसकी पहचान एक साल पूर्व विवाह समारोह में हुई थी। इसके बाद वह उज्जैन आकर लगातार मिलने लगा और फोटो लेकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी पिछले कुछ समय से नीलगंगा क्षेत्र की होटल रेड रोज में काम कर रहा था। 24 सितंबर को लखन ने छात्रा को लोटी स्कूल चौराहे पर बुलाया और बहला-फुसलाकर नीलगंगा की होटल अवंति ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग के वीडियो बना लिए और आगे भी इसी तरह संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बनाया। इस शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित बीएनएस की धारा 64 और 308 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भारी कमी, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
होटल संचालक ने आरोपी को कमरा दे दिया
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि आरोपी बालिका को नीलगंगा क्षेत्र की अवंति होटल लेकर पहुंचा था। यहां संचालक ने नाबालिग के साथ आरोपी को कमरा दे दिया। इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी। मामले में जांच की जा रही है। साथ ही होटल संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
Trending Videos
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि कक्षा 11वीं की छात्रा ने थाने में शिकायत की थी कि लखन अमगया पिता ओमप्रकाश निवासी मोहन बड़ोदिया शाजापुर से उसकी पहचान एक साल पूर्व विवाह समारोह में हुई थी। इसके बाद वह उज्जैन आकर लगातार मिलने लगा और फोटो लेकर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी पिछले कुछ समय से नीलगंगा क्षेत्र की होटल रेड रोज में काम कर रहा था। 24 सितंबर को लखन ने छात्रा को लोटी स्कूल चौराहे पर बुलाया और बहला-फुसलाकर नीलगंगा की होटल अवंति ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग के वीडियो बना लिए और आगे भी इसी तरह संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बनाया। इस शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित बीएनएस की धारा 64 और 308 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भारी कमी, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
होटल संचालक ने आरोपी को कमरा दे दिया
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि आरोपी बालिका को नीलगंगा क्षेत्र की अवंति होटल लेकर पहुंचा था। यहां संचालक ने नाबालिग के साथ आरोपी को कमरा दे दिया। इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी। मामले में जांच की जा रही है। साथ ही होटल संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।