{"_id":"696ca555c04253cdc70eb7d1","slug":"commotion-erupted-worms-appeared-in-drinking-water-residents-called-the-councillor-and-issued-a-warning-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3854913-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: नलों में आया कीड़े वाला गंदा पानी, पीएचई के दावों की पोल खुली, पार्षद ने लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: नलों में आया कीड़े वाला गंदा पानी, पीएचई के दावों की पोल खुली, पार्षद ने लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल कांड के बाद पीएचई अधिकारी शहर में गंदे पानी का निराकरण किए जाने का दावा कर रहे हैं लेकिन सचाई कुछ और ही है। शहर के सिंहपुरी क्षेत्र में आज सवेरे नलों से आए पानी में कीड़े तैरते नजर आए।
पानी में निकले कीड़े दिखाते रहवासी
विज्ञापन
विस्तार
गंदे पानी को लेकर प्रदेशभर में हल्ला मचा हुआ है, वहीं आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र में नलों में पानी के साथ कीड़े भी आए। यह देख रहवासियों ने पार्षद को कीड़े वाले पानी का फोटो भेजा और शिकायत की। इंदौर की घटना के बाद पीएचई अधिकारी गंदे पानी की शिकायत का निराकरण करने की बात का रहे हैं, वहीं शहर में लगातार गंदा पानी आ रहा है।
इंदौर के भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद शहर में जल सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायत आई और उनके निराकरण का दावा अधिकारी करते रहे, लेकिन फिर भी शहर में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है और कई जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या है, जिसे सुधारा जाना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें:
आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र के वार्ड 21 में जल प्रदाय के दौरान नलों से कई घरों में गंदा, बदबूदार और कीड़ों वाला पानी आया, जिसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने गंदा पानी बोतल में भरकर उसका फोटो खींचा और क्षेत्रीय पार्षद अर्पित दुबे को भेजा। इसके बाद पार्षद ने तत्काल अधिकारियों को फोन लगाया। साथ ही पार्षद ने मीडिया को भी मौके पर बुलवाकर पानी का निरीक्षण करवाया।
इधर पीएचई अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ढूंढा जाएगा और जहां खामियां मिलेंगी, वहां सुधार करवा लिया जाएगा।
Trending Videos
इंदौर के भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद शहर में जल सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायत आई और उनके निराकरण का दावा अधिकारी करते रहे, लेकिन फिर भी शहर में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है और कई जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या है, जिसे सुधारा जाना बहुत जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:
आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र के वार्ड 21 में जल प्रदाय के दौरान नलों से कई घरों में गंदा, बदबूदार और कीड़ों वाला पानी आया, जिसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने गंदा पानी बोतल में भरकर उसका फोटो खींचा और क्षेत्रीय पार्षद अर्पित दुबे को भेजा। इसके बाद पार्षद ने तत्काल अधिकारियों को फोन लगाया। साथ ही पार्षद ने मीडिया को भी मौके पर बुलवाकर पानी का निरीक्षण करवाया।
इधर पीएचई अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ढूंढा जाएगा और जहां खामियां मिलेंगी, वहां सुधार करवा लिया जाएगा।

पानी में निकले कीड़े दिखाते रहवासी

कमेंट
कमेंट X