{"_id":"6940ee219c4248ae5f0b416d","slug":"failed-rape-a-9-year-old-stuffed-in-a-sack-and-beat-her-death-mace-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3739711-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: मासूम से हैवानियत, दरिंदगी में नाकाम हुआ तो बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बोरी में बंद कर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: मासूम से हैवानियत, दरिंदगी में नाकाम हुआ तो बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बोरी में बंद कर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:23 PM IST
सार
पास में ही रहने वाले आरोपी रियाज बच्ची को अपने घर ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। बात नहीं बनी तो डर के मारे उसने बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। बच्ची को बोरी में बंद कर बुरी तरह पीटा और घर वालों को झूठी कहानी बताई कि बच्ची छत से गिर गई है।
विज्ञापन
आरोपी रियाज खान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन जिले के खाचरोद से 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी युवक ने बच्ची क साथ पहले दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे बोरी में बंद किया और मोगरी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गई। बच्ची के परिजन जब उसे तलाशने लगे तो आरोपी खुद उसे लेकर पहुंचा और बताया कि वह छत से गिर गई है। बच्ची को गंभीर हालत में रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के एक गांव में रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्ची अपनी दो बहनों के साथ नानी के घर आई थी। सर्दी के इस मौसम मे ठंड से बचने के लिए नानी और बड़ी बहने छत पर बैठी थी। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। वह काफी देर तक घर नहीं आई तो नानी ने उसकी बहन को उसे देखने भेजा लेकिन वह कहीं नहीं दिखी। इसके बाद परिवार के लोग बच्ची को खोजने लगे। इसी दौरान पास ही रहने वाला का रियाज खान अपने घर से बेहोश बच्ची को उठाकर लाया। उसने कहा कि बच्ची छत से गिर गई है। परिवार ने देखा कि बच्ची का मुंह सूजा था। बच्ची के सिर, नाक और आंख पर चोट लगी थी। घावों से खून निकल रहा था। उपचार के लिए परिजन उसे लेकर खाचरोद अस्पताल पहुंचे। जहॉ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रतलाम रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- फिर AI तकनीक का दुरुपयोग, महाकाल मंदिर के पुजारियों में नाराजगी; जानें क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी उसे अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस दौरान जब बच्ची चीखने चिल्लाने और हाथ-पैर पटकने लगी। तो गुस्से में आकर आरोपी ने बच्ची को बोरी में बंद कर मोगरी से लगातार वार किए। आरोपी बच्ची को मरा हुआ समझकर घर से बाहर निकाल लाया, लेकिन बाद में उसे पता चला की बच्ची की सांसें चल रही हैं। फिर वह बच्ची को उसकी नानी के पास ले गया और छत से गिरने की झूठी कहानी सुनाई।
छत से गिरने जैसे नहीं थे निशान
खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने कहा कि डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि बच्ची को चोट छत से गिरने से नहीं वरन किसी भारी वस्तु से पीटने से हुई है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भेजकर रियाज के घर से सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रियाज को संदिग्ध मानकर उसके साथ पूछताछ शुरू की। सख्ती करने पर वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। घटना के समय आरोपी रियाज के घर में कोई नहीं था। बच्ची को अकेला पाकर गलत काम करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर उसने धक्का दे दिया। इससे वह जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। बाद में उसने बच्ची को बोरी में भरकर मोगरी से पीटा। कुछ देर बाद रियाज जब घर लौटा तो बच्ची की सांस चल रही थी। रियाज उसे लेकर उसकी नानी के पास गया और छत से गिरने की झूठी कहानी बताई। हालांकि उसके झूठ का जल्द ही पदार्फाश हो गया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के एक गांव में रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्ची अपनी दो बहनों के साथ नानी के घर आई थी। सर्दी के इस मौसम मे ठंड से बचने के लिए नानी और बड़ी बहने छत पर बैठी थी। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। वह काफी देर तक घर नहीं आई तो नानी ने उसकी बहन को उसे देखने भेजा लेकिन वह कहीं नहीं दिखी। इसके बाद परिवार के लोग बच्ची को खोजने लगे। इसी दौरान पास ही रहने वाला का रियाज खान अपने घर से बेहोश बच्ची को उठाकर लाया। उसने कहा कि बच्ची छत से गिर गई है। परिवार ने देखा कि बच्ची का मुंह सूजा था। बच्ची के सिर, नाक और आंख पर चोट लगी थी। घावों से खून निकल रहा था। उपचार के लिए परिजन उसे लेकर खाचरोद अस्पताल पहुंचे। जहॉ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रतलाम रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- फिर AI तकनीक का दुरुपयोग, महाकाल मंदिर के पुजारियों में नाराजगी; जानें क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी उसे अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस दौरान जब बच्ची चीखने चिल्लाने और हाथ-पैर पटकने लगी। तो गुस्से में आकर आरोपी ने बच्ची को बोरी में बंद कर मोगरी से लगातार वार किए। आरोपी बच्ची को मरा हुआ समझकर घर से बाहर निकाल लाया, लेकिन बाद में उसे पता चला की बच्ची की सांसें चल रही हैं। फिर वह बच्ची को उसकी नानी के पास ले गया और छत से गिरने की झूठी कहानी सुनाई।
छत से गिरने जैसे नहीं थे निशान
खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने कहा कि डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि बच्ची को चोट छत से गिरने से नहीं वरन किसी भारी वस्तु से पीटने से हुई है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भेजकर रियाज के घर से सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रियाज को संदिग्ध मानकर उसके साथ पूछताछ शुरू की। सख्ती करने पर वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। घटना के समय आरोपी रियाज के घर में कोई नहीं था। बच्ची को अकेला पाकर गलत काम करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर उसने धक्का दे दिया। इससे वह जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। बाद में उसने बच्ची को बोरी में भरकर मोगरी से पीटा। कुछ देर बाद रियाज जब घर लौटा तो बच्ची की सांस चल रही थी। रियाज उसे लेकर उसकी नानी के पास गया और छत से गिरने की झूठी कहानी बताई। हालांकि उसके झूठ का जल्द ही पदार्फाश हो गया।

कमेंट
कमेंट X