{"_id":"695100fcdf7f9b932b0d6a85","slug":"mother-in-law-daughter-in-law-clean-wheat-angry-daughter-in-law-mother-in-law-brick-husband-teeth-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3781937-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: गेहूं साफ करने को कहा तो गुस्साई बहू ने सास को ईंट मारी, समझाने आए पति को दांतों से काट लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: गेहूं साफ करने को कहा तो गुस्साई बहू ने सास को ईंट मारी, समझाने आए पति को दांतों से काट लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम राणाबड़ में गेहूं साफ करने की बात पर विवाद हो गया। बहू तनु ने सास शांतिबाई को गालियां देकर ईंट से घायल किया और समझाने आए पति जितेंद्र को दांत से काट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
थाना चिंतामण
विज्ञापन
विस्तार
गेहूं साफ करने की छोटी सी बात पर चिंतामण थाना क्षेत्र में एक ऐसा विवाद हुआ कि बहू ने पहले सास को गालियां दी और फिर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया और बाद में समझाइश देने गए पति को दांतों से काट लिया। मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि ग्राम राणाबड़ में रहने वाली तनु पति जितेंद्र बागवान को उसकी सास शांतिबाई ने गेहूं साफ करने को कहा था। लेकिन तनु को सास द्वारा काम बताया जाना इतना बुरा लगा कि उसने शांतिबाई से विवाद करते हुए उन्हें गालियां देना शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि तनु ने ईंट मारकर उन्हें घायल भी कर दिया। इस घटना में घायल हुई शांतिबाई ने जब इस बात की जानकारी अपने बेटे जितेंद्र को दी तो जितेंद्र ने तनु को समझाने की कोशिश की। जिस पर विवाद कम होने की बजाय और भी बढ़ गया और तनु ने जितेंद्र को बुरा भला कहते हुए उसके हाथों पर दांत से काट लिया, जिससे वह भी घायल हो गया है। चिंतामण थाना पुलिस ने जितेंद्र की रिपोर्ट पर तनु के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन वह अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- निलंबित डिप्टी कलेक्टर से तीन लाख रुपये की ठगी, विभागीय जांच में सजा कम कराने का दिया झांसा
काम बताने से नाराज हो गई थी तनु
तनु की नाराजगी अपनी सास के साथ ही पति से भी थी। इसीलिए उसने अपनी सास के साथ तो मारपीट की ही पति को भी दांतों से काट लिया। घटना में घायल हुई शांतिबाई के साथ ही जितेंद्र को अस्पताल में लाया गया था, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
जान से मारना चाहती है तनु
जितेंद्र ने चिंतामण थाना पुलिस को जो शिकायत की है उसमें उसने यह बात बताई है कि तनु उसके साथ मारपीट करती है और उसे जान से मारना चाहती है। मां के साथ मारपीट करने पर वह सिर्फ तनु को समझाइश ही देने गया था, लेकिन उसने गेहूं साफ करने की छोटी सी बात पर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा किया कि थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाना पड़ी है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद चिंतामण थाना पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। तनु अभी जितेंद्र के घर पर नहीं है उसे परिवार के अन्य लोगों के घर तलाशा जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जल्दी ही वह गिरफ्त में आ जाएगी।
घटना के बारे में जिसने सुना रह गया दंग
बहू द्वारा सास को ईंट से मारने और पति को दांत से काटने की घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को पता चल रही है। हर कोई इसे सुनकर दंग और हैरान हो रहा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की घटना अब तक सुनने को नहीं मिली है।

कमेंट
कमेंट X