सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Prime Minister Modi said Mann Ki Baat Ragi Laddu Prasad of Mahakaleshwar Temple liked devotees.

Ujjain News: मन की बात में गूंजा महाकाल का मिलेट्स प्रसाद, पीएम मोदी ने की रागी के लड्डू की जमकर तारीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 27 Jan 2026 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Ujjain: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में महाकाल के मिलेट्स प्रसाद का जिक्र भी हुआ। उन्होंने मोटे अनाज की खेती करने करने वाले किसानों का जिक्र करते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर से बिक रहे लड्डूओं की बात की।

Prime Minister Modi said Mann Ki Baat Ragi Laddu Prasad of Mahakaleshwar Temple liked devotees.
रागी के लड्डू की पीएम मोदी ने की चर्चा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में महाकाल के मिलेट्स प्रसाद का जिक्र भी हुआ। उन्होंने मोटे अनाज की खेती करने करने वाले किसानों का जिक्र करते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर से बिक रहे लड्डूओं की बात की। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि देश के कई मंदिरों में मिलेट्स को प्रसाद के रूप में अपनाया जा रहा है। इसके लिए मैं उन सभी मंदिरों के व्यवस्थापकों की सराहना करता हूं।

Trending Videos


श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में रागी (श्री अन्न) के लड्डू प्रसाद की शुरुआत तीन महीने पहले की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और प्रशासक प्रथम कौशिक ने राजस्थान से स्पेशल रसोइए बुलाकर रागी के लड्डू बनाने का काम शुरू किया था। इससे पहले मंदिर में बेसन के लड्डू प्रसाद के तौर पर विक्रय किए जाते थे। करीब तीन महीने पहले शुरू की गई इस पहल को श्रद्धालुओं ने हाथों हाथ लिया है। इस अवधि में 330 क्विंटल लड्डू प्रसाद भक्त अपने साथ ले गए हैं। इससे मंदिर प्रबंध समिति को एक करोड़ 50 लाख रुपए की आय हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: काबिलेतारीफ है किसान की कला, अनाज से बना दी यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं की तस्वीर 

महाकाल मंदिर की जमकर सराहना की
'मन की बात' कार्यक्रम मे पीएम मोदी ने कहा कि बाजरे से लड्डू तैयार किया जाता है। इसकी बाजार में बड़ी मांग है। इतना ही नहीं, मुझे तो ये जानकर खुशी होती है कि आजकल कई मंदिर ऐसे हैं, जो अपने प्रसाद में मिलेट्स का उपयोग करते हैं। मैं इस पहल के लिए उन मंदिर के सभी व्यवस्थापकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

इस लड्डू के यह है फायदे
रागी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है। इससे आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने में मदद मिलती है। रागी के लड्डू ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं। इनमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। रागी से थकान दूर होती है और शरीर सक्रिय रहता है।

मिलेट्स प्रोडेक्ट की तारीफ
शरीर को स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट रहने के लिए योग और मिलेट्स एक समान माना जाता है। जिस तरह से मिलेट्स शरीर की सेहत से जुड़ा है उसी तरह से योग स्वास्थ्य से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिलेट्स प्रोडेक्ट की कई बार तारीफ की है। इसके पहले वे साल 2023 में पहली बार मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने मिलेट्स आहार का जिक्र करते हुए तारीफ की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में मिलेट्स आहार का जिक्र करते हुए उसके फायदे गिनाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह लोगों ने व्यापक स्तर पर सक्रिय भागीदारी करके योग और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है उसी तरह मिलेट्स प्रोडेक्ट को भी लोग बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं। लोग अब मिलेट्स को अपने खानपान का हिस्सा बना रहे हैं।
उज्जा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed