Ujjain News: पेंटिंग कर एड्स के प्रति किया गया जागरूक, बचाव के लिए भी दी गई जानकारी
Ujjain: शहर में इन दिनों विश्व एड्स दिवस पर पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल में सहज आर्ट्स और फागुनी ललित कला संस्था की छात्राओं द्वारा एक भव्य पेंटिंग बनाई गई, जिसके माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही इससे संबंधित जानकारी और इसके बचाव के साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए क्या करने और इसके लक्षणों के बारे में बताया गया।
विस्तार
डीएनओ/डीएसओ डॉ रौनक एलची ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के निर्देश पर विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा सांस्कृतिक संध्या के रूप मे मनाया गया। सर्वप्रथम सुश्री वैदही पंड्या द्वारा शिव वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ, उसके पश्चात जीडिसी छात्रावास की बच्चियों और अवंतिका कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष के बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
हर्षा चेतवानी को संस्था सहज आर्ट्स और फाल्गुनी अग्रवाल की संस्था फागुनी ललित कला संस्था द्वारा खूबसूरत चित्रकलाओं का प्रदर्शन किया। प्रतिभा संगीत कला संस्थान, उज्जैन द्वारा इंजि प्रतिभा आर एलची के निर्देशन में एड्स पर आधारित एक छोटी सी नृत्य नाटिका दिखाई गई और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका निर्णय निर्णायक के रूप में मौजूद अंतराष्ट्रीय कलाकार मुकेश बिजोले जी द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण नोडल अधिकारी एड्स और जिला क्षय अधिकारी डॉ रेणुका डामोर, डीएनओ/डीएसओ डॉ रौनक एलची, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ विजय मरमट द्वारा दिया गया। आभार श्रीमती निवेदिता द्वारा किया गया। मंच संचालन इंजी प्रतिभा रघुवंशी एलची द्वारा किया गया। मंच सज्जा और अन्य रितेश मैनेजर मॉल और उज्जैन वाले ग्रुप की तरफ से किया गया।
छाई रही यह पेंटिंग
सहज आर्ट्स द्वारा बनाई गई पेंटिंग इस पूरे आयोजन के दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र रही, क्योंकि इसमें ए से एड्स, आई से इनफॉरमेशन, डी से डोनट्स और एस से सिम्टम्स की जानकारी दी गई। यह पेंटिंग सहज आर्ट्स की डायरेक्टर हर्षा चेतवानी के साथ मिलकर गौरी जयसिंघानी, हर्षिता अग्रवाल, माही सोलंकी, पूजा सोलंकी, गौरी नायक, नायशा असवानी, भाविका लालवानी, निशिका लालवानी ने मिलकर तैयार की है।

कमेंट
कमेंट X