विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में आज प्रशासन ने मन्दिर प्रांगण में स्थित प्राचीन विष्णु मन्दिर को हटा दिया। यह मन्दिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। महाकाल मंदिर परिसर में शंख द्वार के समीप विष्णु मन्दिर है। जिसमें अति प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति विराजित है। यह मन्दिर काफी पुराना हो चुका था। इसके चलते मन्दिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में आ चुका था। कोई दुघर्टना नहीं हो इसको देखते हुए आज मन्दिर प्रशासन ने मन्दिर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इससे पहले विधि विधान से मन्दिर में विराजित मूर्ति को संग्रहालय में रखवाया गया।
पोस्टर पर लिखा था- मंदिर जीर्ण-शीर्ण कृपया दूर रहे
महाकाल मंदिर प्रशासन ने आज मन्दिर परिसर में स्थित प्राचीन विष्णु मन्दिर को हटा दिया। यह मन्दिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। जिसके चलते इसके आसपास वर्षों से बैरिकेट्स लगाए गए थे, ताकि इसके आसपास से कोई व्यक्ति ना गुजरे। साथ ही मंदिर के सामने पोस्टर पर लगाया गया था कि मंदिर जीर्ण-शीर्ण इसीलिये दूरी बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान पर अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी, 20 जनवरी तक पेश करने के निर्देश
काफी पुराना हो चुका था मंदिर
महाकाल मंदिर परिसर में शंख द्वार के समीप स्थित इस अति प्राचीन मंदिर में विष्णु भगवान की मूर्ति विराजित है। यह मन्दिर काफी पुराना हो चुका था। जिसके चलते मन्दिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में आ चुका था। कोई दुघर्टना नही हो इसको देखते हुए मन्दिर प्रशासन ने मन्दिर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। इसके पहले विधि विधान से मन्दिर में विराजित मूर्ति को संग्रहालय में रखवाया गया।
मंदिर का कराया जाएगा पुर्ननिर्माण
मन्दिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि प्राचीन विष्णु मन्दिर का पुर्न निर्माण कराया जा रहा है। उसके बाद प्रतिमा को फिर से मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा, ताकि एक बार फिर बाबा महाकाल के साथ भक्त भगवान विष्णु के भी दर्शन प्राप्त कर सके।