Live
MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू, सरकार के काम गिनाने उतरे BJP विधायक
{"_id":"69325f4bc0cfa5f23e0603d9","slug":"madhya-pradesh-winter-session-2025-live-mohan-yadav-narendra-singh-tomar-mp-news-in-hindi-2025-12-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू, सरकार के काम गिनाने उतरे BJP विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Madhya Pradesh VidhanSabha SessionLive Updates in Hindi: शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में आज अनुपूरक बजट पर तीखी बहस होने की संभावना है। इसी कोशिश में बीजेपी विधायक सरकार के विकास कार्य बताने परिसर में एकजुट हुए।
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:45 AM, 05-Dec-2025
ऑडिटोरियम की जगह गीता भवन की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं
विधायक सोहन वाल्मीकि ने परासिया विधानसभा क्षेत्र के नगर चांदमता में नगरवासी किस विधा के लिए ऑडिटोरियम भवन निर्माण और और मोक्ष धाम के सुंदरीकरण कार्य के काम की स्वीकृति को लेकर के सवाल पूछा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि ऑडिटोरियम की जगह गीता भवन की स्थापना के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने कहा कि ऑडिटोरियम का संचालन बहुत मुश्किल होता है और रखरखाव में ज्यादा खर्च होता है। गीता भवन पर रखरखाव कम आता है। विधायक ने कहा कि हम तो ऑडिटोरियम बनाया या गीता भवन बनाएं, जो भी है वहां के लोगों की सुविधा के लिए उसका निर्माण कर दें। मंत्री ने मोक्षधाम के सुंदरीकरण के लिए राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।11:41 AM, 05-Dec-2025
सीएमओ को हटाने पर मंत्री ने दिया जवाब
विधायक कालू सिंह ठाकुर ने धार जिले की धामनोद के डीजल भुगतान की शिकायत को लेकर सीएमओ को हटाने को लेकर के सवाल उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि धामनोद के विकास के लिए हम लगातार काम करेंगे। इसके लिए यदि कहीं सीएमओ बाधा बनने की बात आएगी तो उनको हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी।11:22 AM, 05-Dec-2025
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- विकास के लिए जो होगा करेंगे
भाजपा विधायक मुरली भंवरा ने ग्राम पंचायत उदय नगर को नगर परिषद में उन्नयन करने को लेकर सवाल उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि माननीय सदस्य के सवाल में ही जवाब है। परिषद के लिए 20 हजार मतदाता की जरूरत है, जबकि उदय नगर में तीन हजार मतदाता हैं। यह पूरा ट्राइबल इलाका है। यदि शहरी 50 प्रतिशत जनसंख्या होने पर विचार किया जा सकता है। यदि सभी गांव को मिलाया भी जाए तो 10 प्रतिशत भी नहीं है। फिर भी क्षेत्र के विकास के लिए जो होगा वह करेंगे।11:15 AM, 05-Dec-2025
सरकार के विकास कार्य बताने की कोशिश
एकजुट हुए भाजपा विधायक।
- फोटो : अमर उजाला
11:07 AM, 05-Dec-2025
इन विषयों पर ध्यानाकर्षण
प्रमुख विषयों पर ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं, उनमें भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं का मामला, सिंगरौली जिले में वनों की अवैध कटाई का मुद्दा, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या प्रयास प्रकरण, 108 आपातकालीन सेवा के समय पर उपलब्ध न होने पर ध्यानाकर्षण, एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से मौत के बाद की स्थितियां, मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग, मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों के बीमा भुगतान में कमी को लेकर ध्यानाकर्षण, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर सवाल, टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से बने भवनों के हैंडओवर में देरी का मामला, राज्य में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा रोकने का मुद्दा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका सेवा नीति में संशोधन की मांग, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था समेत अन्य विषय है।10:48 AM, 05-Dec-2025
अनुपूरक बजट पारित होने की संभावना
मंगलवार को प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर चर्चा गुरुवार से शुरू हो चुकी है और आज इसके पारित होने की संभावना है। पक्ष और विपक्ष के दोनों तरफ से अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है। यह चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:16 AM, 05-Dec-2025
21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत होंगे
सदन में कुल 21 ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं, जिन पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। आज सदन में कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें कई अहम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।09:47 AM, 05-Dec-2025