सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   murder of a grocery merchant blood splattered on the farm and the body found in the well

UP: परचून व्यापारी की हत्या...खेत पर बिखरा खून और कुएं में मिली लाश, जिस तरह हुआ कत्ल; कांप गए घरवाले

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 05 Dec 2025 11:46 AM IST
सार

मथुरा के बरसाना में परचून व्यापारी का कत्ल कर दिया गया। हत्या के बाद उसकी लाश के कुएं में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेजा है। 

विज्ञापन
murder of a grocery merchant blood splattered on the farm and the body found in the well
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा के बरसाना में परचून व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब हो सकी, जब देर तक घर नहीं आने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले। परिजनों को गांव से कुछ दूर ही खेतों के बीच खून की ताजा लकीर दिखाई दी। लकीर जैसे किसी अदृश्य दिशा-सूचक की तरह उन्हें एक पुराने कुएं तक ले गई। टॉर्च की रोशनी नीचे उतरी तो वहां युवक का शव पड़ा था। इस दृश्य ने रात के सन्नाटे को मातम में बदल दिया। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। 
Trending Videos



डाहरोली गांव निवासी महादेव पुत्र खच्चर उम्र 37 वर्ष रोज की तरह रात लगभग नौ बजे बरसाना-गोवर्धन रोड स्थित अपनी परचून की दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित होने लगे। परिवार के लोग उनकी तलाश में निकल पड़े। गांव के रास्ते में खेतों के पास उसकी बाइक पड़ी मिली। बाइक से कुछ दूरी पर जमीन पर फैले खून के ताजे धब्बे देखकर परिजन सन्न रह गए। खून के निशान खेतों के भीतर बने कुएं की ओर जा रहे थे। परिजन जब कुएं के नजदीक पहुंचे और टॉर्च की रोशनी नीचे डाली तो महादेव का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। चीखें सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


 सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में टीमें लगा दी हैं और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हत्याकांड के बाद डाहरोली गांव में मातम पसरा हुआ है।पुलिस ने बताया कि महादेव के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हमला किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को कुएं में फेंका गया। प्रथम दृष्टया मामला किसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के कारण और आरोपी स्पष्ट होंगे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed