{"_id":"69309b00695e53298d0fdace","slug":"the-driver-conductor-and-station-in-charge-were-found-drunk-mathura-news-c-369-1-mt11016-139314-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"सभी नशेबाज: चालक, परिचालक तो छोड़िए...स्टेशन प्रभारी भी झूमते मिले, एआरएम के निरीक्षण में खुल गई पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सभी नशेबाज: चालक, परिचालक तो छोड़िए...स्टेशन प्रभारी भी झूमते मिले, एआरएम के निरीक्षण में खुल गई पोल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:38 AM IST
सार
मथुरा के पुराने बस स्टैंड पर एआरएम ने अचानक निरीक्षण किया। यहां चालक और परिचालक के साथ ही स्टेशन प्रभारी भी नशे में झूमते मिले।
विज्ञापन
मथुरा। रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ीं बसें।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में एआरएम ने मंगलवार रात पुराने बस स्टैंड पर अचानक छापा मारा तो अफरातफरी मच गई। जांच के दौरान चालक, परिचालक और स्टेशन प्रभारी नशे में धुत मिले। मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत ब्रेथ एनालाइजर (अल्कोहल टेस्टर) से उनकी जांच कराई। इसमें सभी के नशे में होने की पुष्टि हो गई।
एआएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पुराने बस स्टैंड पर नियुक्त कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 8 बजे बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण किया।
छापे के दौरान चालक पवन कुमार और परिचालक ललित लड़खड़ाते मिले। जब स्टेशन प्रभारी महावीर की जांच की तो वह भी नशे की हालत में पाए गए। एआरएम ने मौके पर सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया और रिपोर्ट तैयार कर आरएम कार्यालय को भेज दी है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एआएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पुराने बस स्टैंड पर नियुक्त कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 8 बजे बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छापे के दौरान चालक पवन कुमार और परिचालक ललित लड़खड़ाते मिले। जब स्टेशन प्रभारी महावीर की जांच की तो वह भी नशे की हालत में पाए गए। एआरएम ने मौके पर सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया और रिपोर्ट तैयार कर आरएम कार्यालय को भेज दी है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।