{"_id":"6931c38d018fe43f7406f30d","slug":"chief-minister-dr-mohan-yadav-will-play-a-brilliant-innings-in-2026-2025-12-04","type":"blog","status":"publish","title_hn":"2026 में धुआंधार पारी खेलेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव","category":{"title":"Blog","title_hn":"अभिमत","slug":"blog"}}
2026 में धुआंधार पारी खेलेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
सार
सूत्रों के अनुसार 2026 में मुख्यमंत्री बड़े बदलाव की तैयारी में हैं। नए साल की शुरुआत में मंत्रिमंडल विस्तार, अधिकारियों की नई जमावट और गुजरात मॉडल पर नया कैबिनेट बन सकता है। मंत्रियों–विधायकों के कामकाज की समीक्षा जारी है। निगम–मंडल नियुक्तियों के आदेश भी जल्द जारी होने की संभावना है।
विज्ञापन
राज और नीति : मप्र में सियासी और प्रशासनिक हलचल बताता कॉलम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजनीतिक गलियारों की खबरों पर भरोसा किया जाए तो 2026 में मुख्यमंत्री धुआंधार पारी खेलने वाले हैं। नए साल की शुरुआत से ही कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर ब्यूरोक्रेसी की नए सिरे से जमावट शामिल है। इसके लिए अंदर ही अंदर मंत्रियों, विधायकों और मंत्रालय से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों के रिकॉर्ड और कार्यों की छानबीन की जा रही है। गुजरात की तर्ज पर नया मंत्रिमंडल मध्य प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में आकार ले सकता है। निगम, मंडल और प्राधिकरणों की नियुक्ति के आदेश तो कार्यकर्ताओं को उनके दो वर्ष पूर्ण होने की सौगात के रूप में अब कभी भी मिल सकते हैं।
Trending Videos
हेमंत खंडेलवाल ने की अलग पहचान बनाने की कोशिश
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा हाल ही में किए गए कुछ कार्यों से प्रदेश की राजनीति में उनकी अलग पहचान बनती जा रही है। कुछ लोग इसे ठाकरे युग की याद भी बता रहे हैं। यह पहली बार हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी के भोपाल स्थित मुख्यालय में अब प्रतिदिन दो मंत्री बैठकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। सागर जिले में पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच पिछले कई साल से चली आ रही अदावत को जिस तरह से खंडेलवाल ने समाप्त करवाया है, उसको लेकर भी उनकी सराहना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहकारिता में यह चीता कैसे घुस आया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों विभिन्न विभागों के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी दौरान वे जब सहकारिता विभाग की समीक्षा कर रहे थे तो उन्हें बताया गया कि बीज विक्रय हेतु एमपी चीता ब्रांड का पंजीयन किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि सहकारिता में यह फॉरेस्ट कैसे घुस आया। दरअसल, वर्ष 2025-26 में गेहूं और चना के प्रमाणित बीज का विक्रय एमपी चीता ब्रांड के नाम से किया जा रहा है। यह नाम किसने और क्यों दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है!
चुनौती बना दुष्कर्म और धर्मांतरण का मामला
प्रदेश के आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले के जोबट में आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म और धर्मांतरण के दबाव का मामला अभूतपूर्व तनाव की स्थिति बना चुका है। तीन मुस्लिम आरोपियों पर पॉक्सो, एससी-एसटी, दुष्कर्म और धर्मांतरण की गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है, पर जनजाति समाज और हिंदू समुदाय का आक्रोश थम नहीं रहा। अब मांग सीधे बुलडोजर कार्रवाई की है, जिससे प्रशासन के सामने संवैधानिक मर्यादा और जनभावना दोनों की दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। भाजपा की जिलाध्यक्ष तक इस मामले में सक्रिय हैं। चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी से प्रशासन चौतरफा दबाव है। सुप्रीम कोर्ट के मानदंड और उफनती जनता— इन दोनों के बीच संतुलन साधना ही इस समय प्रशासन के लिए सबसे कठिन परीक्षा बन गया है।
अस्वीकरण: यह लेखक के निजी विचार हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। अपने विचार हमें blog@auw.co.in पर भेज सकते हैं। लेख के साथ संक्षिप्त परिचय और फोटो भी संलग्न करें।