{"_id":"6931b7a4539f283c410ba115","slug":"a-heated-debate-erupted-over-the-supplementary-budget-with-the-congress-calling-it-anti-people-while-the-bjp-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:02 PM IST
सार
मध्य प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर गुरुवार को सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव देखने को मिला, जिसमें कांग्रेस ने बजट को जनता-विरोधी बताया तो भाजपा इसे विकासोन्मुखी करार देती रही। बहस के बीच आगजनी, भ्रष्टाचार और पुलिस कार्रवाई जैसे स्थानीय मामलों ने भी सदन का माहौल और गरमा दिया।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा अनुपूरक बजट की मांगें प्रस्तुत किए जाने के बाद सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई। अध्यक्ष ने चर्चा शुरू कराई, जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों पक्षों के विधायकों ने अपनी-अपनी बात मजबूती से रखी। शाम साढ़े सात बजे कार्यवाही स्थगित कर इसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दिया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बजट में किसानों, युवाओं और एमएसएमई सेक्टर के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। धान और मक्का के लिए एसएसपी और समर्थन मूल्य का उल्लेख नहीं होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की जेब की चोरी कर रही है और किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है। इससे पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू होते ही सदन में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने भी बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित किसानों, पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी संस्थानों के लिए कोई उचित प्रावधान नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जनता विरोधी बजट है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: विधानसभा परिसर में चोरों ने काट दिए चंदन के पेड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
साढ़े चार लाख करोड़ के कर्ज में डूबा प्रदेश
कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कर्ज के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश साढ़े चार लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, योजनाओं के लिए पैसा नहीं है, और मंत्री कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मुफ्त योजनाएं वोट खरीदने का नया फार्मूला हैं और विपक्ष के विधायकों की निधि में भेदभाव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
भाजपा ने बताया विकासोन्मुखी बजट
अनुपूरक बजट का बचाव करते हुए भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि सरकार का फोकस लाड़ली बहना, आवास, किसान, सिंचाई और उद्योगों पर है। उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए 2 लाख 27 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है तथा भावांतर के लिए 500 करोड़ रखे गए हैं। होशंगाबाद से भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादे किए, वे पूरे किए हैं। कर्जा कोई नया मुद्दा नहीं है, लेकिन हमारी सरकार ने कर्ज लेकर विकास भी किया है। सदन में दोनों पक्षों की तीखी बहस के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी। सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट 13,476 करोड़ रुपये का पेश किया है।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
व्यापारी के घर आगजनी के मुद्दे में भी हंगामा
कटनी शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर हुई आगजनी के मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने ध्यानकर्षण में मुद्दा उठाते हुए कहा कि शुभम त्रिपाठी के खिलाफ जिन गैर-जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, वह संदेहास्पद है। उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई से ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने पूरी तरह निष्पक्ष कार्रवाई की है और किसी भी समाज में असंतोष नहीं है। इस पर विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि शुभम त्रिपाठी के परिजनों ने उन्हें भी शिकायत दी है कि थाना परिसर में शुभम को धमकाया गया। उन्होंने मांग की कि मामले की विधिवत जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी गहन जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्दोष को किसी भी कीमत पर सजा नहीं होगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री पटेल ने दोहराया कि जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक सजेगा आठवां “हृदय दृश्यम”, तीन स्थानों पर संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन
डीपीसी को निलंबन से बचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विधानसभा में कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने मंडला जिले में डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और कार्रवाई में देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि तीन महीने तक निलंबन क्यों लंबित रहा और दोषियों को संरक्षण देने वाले अधिकारी कौन हैं। साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में 37 वर्ग मीटर में 50 छात्राओं के रहने की समस्या उठाते हुए नए हॉस्टल निर्माण की मांग की। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्वीकार किया कि कार्रवाई में देरी हुई है, लेकिन डीपीसी को हटाकर अन्य काम में लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आरोपी को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है और जांच पूरी होने पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निलंबन में देरी के लिए जिम्मेदार मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए छात्रावासों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और जहां भवन नहीं हैं, वहां किराए के बेहतर भवन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: विधानसभा परिसर में चोरों ने काट दिए चंदन के पेड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
साढ़े चार लाख करोड़ के कर्ज में डूबा प्रदेश
कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कर्ज के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश साढ़े चार लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, योजनाओं के लिए पैसा नहीं है, और मंत्री कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मुफ्त योजनाएं वोट खरीदने का नया फार्मूला हैं और विपक्ष के विधायकों की निधि में भेदभाव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
भाजपा ने बताया विकासोन्मुखी बजट
अनुपूरक बजट का बचाव करते हुए भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि सरकार का फोकस लाड़ली बहना, आवास, किसान, सिंचाई और उद्योगों पर है। उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए 2 लाख 27 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है तथा भावांतर के लिए 500 करोड़ रखे गए हैं। होशंगाबाद से भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादे किए, वे पूरे किए हैं। कर्जा कोई नया मुद्दा नहीं है, लेकिन हमारी सरकार ने कर्ज लेकर विकास भी किया है। सदन में दोनों पक्षों की तीखी बहस के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी। सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट 13,476 करोड़ रुपये का पेश किया है।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
व्यापारी के घर आगजनी के मुद्दे में भी हंगामा
कटनी शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर हुई आगजनी के मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने ध्यानकर्षण में मुद्दा उठाते हुए कहा कि शुभम त्रिपाठी के खिलाफ जिन गैर-जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, वह संदेहास्पद है। उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई से ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने पूरी तरह निष्पक्ष कार्रवाई की है और किसी भी समाज में असंतोष नहीं है। इस पर विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि शुभम त्रिपाठी के परिजनों ने उन्हें भी शिकायत दी है कि थाना परिसर में शुभम को धमकाया गया। उन्होंने मांग की कि मामले की विधिवत जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी गहन जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्दोष को किसी भी कीमत पर सजा नहीं होगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री पटेल ने दोहराया कि जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक सजेगा आठवां “हृदय दृश्यम”, तीन स्थानों पर संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन
डीपीसी को निलंबन से बचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
विधानसभा में कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने मंडला जिले में डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और कार्रवाई में देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि तीन महीने तक निलंबन क्यों लंबित रहा और दोषियों को संरक्षण देने वाले अधिकारी कौन हैं। साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में 37 वर्ग मीटर में 50 छात्राओं के रहने की समस्या उठाते हुए नए हॉस्टल निर्माण की मांग की। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्वीकार किया कि कार्रवाई में देरी हुई है, लेकिन डीपीसी को हटाकर अन्य काम में लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आरोपी को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है और जांच पूरी होने पर सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निलंबन में देरी के लिए जिम्मेदार मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए छात्रावासों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और जहां भवन नहीं हैं, वहां किराए के बेहतर भवन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X