{"_id":"693251415971d372230111a9","slug":"mp-news-today-is-the-last-day-of-the-madhya-pradesh-assembly-21-attention-seeking-motions-will-be-presented-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा का आज अंतिम दिन, सदन में 21 ध्यानाकर्षण होंगे प्रस्तुत, अनुपूरक बजट भी होगा पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा का आज अंतिम दिन, सदन में 21 ध्यानाकर्षण होंगे प्रस्तुत, अनुपूरक बजट भी होगा पारित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 05 Dec 2025 08:58 AM IST
सार
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है, जिसमें 21 ध्यानाकर्षणों पर जवाब के साथ अनुपूरक बजट भी पारित होने की संभावना है। कई अहम मुद्दों पर पक्ष–विपक्ष के बीच आज तीखी बहस होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस विधायक दल ने किया प्रदर्शन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज सदन में कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें कई अहम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही आज ही अनुपूरक बजट भी सदन में पारित होने की संभावना है। मंगलवार को पेश अनुपूरक बजट पर गुरुवार को चर्चा शुरू हुई। इसमें पक्ष और विपक्ष के दोनों की तरफ से अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है। यह चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी। सत्र के अंतिम दिन होने के कारण आज सदन में तीखी बहस होने की संभावना है। वहीं, अनुपूरक बजट को भी आज ही पारित किया जाना तय माना जा रहा है, जिससे सरकार आने वाले समय में वित्तीय प्रबंधन को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकेगी।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में दूषित सीरप पीने से बीमार बच्चों के इलाज पर 1.40 करोड़ खर्च, छह दवा कंपनियों पर हुई कार्रवाई
प्रमुख विषयों पर ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं, उनमें भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं का मामला, सिंगरौली जिले में वनों की अवैध कटाई का मुद्दा, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या प्रयास प्रकरण, 108 आपातकालीन सेवा के समय पर उपलब्ध न होने पर ध्यानाकर्षण, एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से मौत के बाद की स्थितियां, मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग, मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों के बीमा भुगतान में कमी को लेकर ध्यानाकर्षण, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर सवाल, टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से बने भवनों के हैंडओवर में देरी का मामला, राज्य में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा रोकने का मुद्दा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका सेवा नीति में संशोधन की मांग, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था समेत अन्य विषय है।
ये भी पढ़ें- अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा
Trending Videos
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में दूषित सीरप पीने से बीमार बच्चों के इलाज पर 1.40 करोड़ खर्च, छह दवा कंपनियों पर हुई कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमुख विषयों पर ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं, उनमें भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं का मामला, सिंगरौली जिले में वनों की अवैध कटाई का मुद्दा, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या प्रयास प्रकरण, 108 आपातकालीन सेवा के समय पर उपलब्ध न होने पर ध्यानाकर्षण, एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से मौत के बाद की स्थितियां, मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग, मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों के बीमा भुगतान में कमी को लेकर ध्यानाकर्षण, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर सवाल, टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से बने भवनों के हैंडओवर में देरी का मामला, राज्य में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा रोकने का मुद्दा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका सेवा नीति में संशोधन की मांग, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था समेत अन्य विषय है।
ये भी पढ़ें- अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा

कमेंट
कमेंट X