Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Habitual criminal Dharmendra Yogi and three miscreants of Bargunda gang arrested
{"_id":"6932352480ab8e89d70129ba","slug":"police-swung-action-arrested-a-vicious-criminal-handcuffed-procession-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3702458-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: आदतन अपराधी धर्मेंद्र योगी और बरगुंडा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: आदतन अपराधी धर्मेंद्र योगी और बरगुंडा गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 07:23 AM IST
Link Copied
अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार सख़्त कार्रवाई के तहत उज्जैन पुलिस ने महाकाल थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी धर्मेंद्र योगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसी क्षेत्र में हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला, जिससे लोगों में सुरक्षा का संदेश और अपराधियों में भय का वातावरण बनाए जाने का उद्देश्य रहा।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज कार्यवाही करते हुए आतंक का पर्याय बन चुके शातिर बदमाश धर्मेंद्र योगी कों गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बदमाश कों सबक सिखाने के लिए थाना क्षेत्र में पैदल घुमाकर सार्वजनिक परैड कराई] ताकि इसका क्षेत्र में खौफ खत्म किया जा सके। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ भविष्य में भी सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।
धर्मेंद्र योगी पर इतने आपराधिक प्रकरण दर्ज
जानकारी के अनुसार, आरोपी धर्मेंद्र योगी पर कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में उसने एक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी और पैसे न देने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसकी शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
बरगुण्डा गैंग पर भी कसा शिकंजा
पुलिस ने बरगुंडा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में दर्जनों अपराध दर्ज है। पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिये थाना क्षेत्र में सार्वजनिक परेड कराई। जहां-जहां इनका आतंक था वहीं पर उनकी हेकड़ी निकाली गई, साथ ही अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे लगवाए गए। एडिशनल एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज कार्रवाई करते हुए आतंक का पर्याय बन चुकी बरगुंडा गैंग के शातिर बदमाश सूरज यादव, चंचल उर्फ चवन्नी और अर्जुन बरगुंडा को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में तीस-तीस से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिसके चलते उनको गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़ाए बदमाशों को सबक सिखाने के लिए शाम को थाना क्षेत्र में पैदल घुमा कर सार्वजनिक परेड कराई, ताकि इनका क्षेत्र में खौफ खत्म किया जा सके। एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि अब गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की रडार पर है। उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।