{"_id":"68cbe0f66506e2380a0b41b9","slug":"the-accused-was-arrested-after-he-was-blackmailed-and-extorted-25-lakh-rupees-from-a-married-woman-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3418938-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता से ब्लैकमेलिंग कर वसूले थे ढाई लाख, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भी बनाए थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता से ब्लैकमेलिंग कर वसूले थे ढाई लाख, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भी बनाए थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में युवक अंकित राठौर ने विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसाकर होटल में ले जाकर अश्लील फोटो लिए और ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए वसूले। रुपये न देने पर फोटो परिजनों को भेजे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक विवाहित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर ढाई लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- महिला को होटल बुलाने के आरोप में रंजीत लाइन अटैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो गए वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना नीलगंगा पर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। उसका मायका साईधाम कॉलोनी में है जहां रहने के दौरान उसकी पहचान आरोपी अंकित राठौर पिता विजय राठौर (37) निवासी साईधाम कॉलोनी, उज्जैन से हुई। आरोपी ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर होटल ले जाकर उसके साथ अनैतिक कृत्य किया तथा उसके फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर फरियादिया को ब्लैकमेल करना शुरू किया। फरियादिया द्वारा आरोपी को लगभग 2,50,000 दिए गए। इसके बाद भी जब महिला ने और रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो महिला की सास व ननद को भेज दिए। इसके बाद महिला की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
ये भी पढ़ें- नदी में नहीं गिरी थी कॉलेज छात्रा, प्रेमी के साथ थी; 27 दिनों तक अफवाह फैलाकर किया गुमराह
महिला संबंधी गंभीर प्रकरण होने से थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील ने तत्काल पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया, जिसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लोटि (लोकमान्य तिलक) तिराहा के आसपास देखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अंकित राठौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी को थाना लाकर प्रकरण में विधिवत पूछताछ की जा रही है।