{"_id":"68aac38eac1e03b4600f80a7","slug":"ujjain-news-made-wife-a-robber-bride-got-her-married-to-many-young-men-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: एक नहीं कई युवकों से कराई पत्नी की शादी, जालसाज पति का घिनौना खेल देख पुलिस भी रह गई हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: एक नहीं कई युवकों से कराई पत्नी की शादी, जालसाज पति का घिनौना खेल देख पुलिस भी रह गई हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 24 Aug 2025 01:18 PM IST
सार
हाल ही में ग्राम खरसोद निवासी जितेंद्र से नेहा नाम की युवती की शादी हुई, जो कुछ दिनों बाद लापता हो गई। जांच में पता चला कि नेहा का असली नाम पूजा है और वह पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने पूजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के भाटपचलाना थाने की पुलिस ने एक ऐसा विचित्र मामला पकड़ा है, जिसमें पति खुद अपनी पत्नी की शादी युवकों से करवाता था। यह सब कुछ एक गैंग के माध्यम से होता था। जालसाज गिरोह की महिला पहले शादी के नाम पर लाखों रुपये वसूलती थी। कुछ दिनों में दुल्हन ससुराल से नकदी और जेवरात लेकर भी रफूचक्कर हो जाती थी। पुलिस के पास इस लुटेरी दुल्हन की शिकायत पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने इस पूरी गैंग को पकड़ा तो खुद हैरान रह गई।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए भाट पचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम खरसोद में रहने वाले रतनलाल सेन के बेटे जितेंद्र की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। जितेंद्र के लिए काफी रिश्ते देखे गए, लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आ जाती थी। कुछ दिन पहले रतनलाल खाचरोद में रहने वाली विष्णु बाई पति रामचंद्र धाकड़ के संपर्क में आया था और उसने अपनी यह परेशानी विष्णु बाई को भी बताई थी। जिस पर विष्णु बाई ने रतनलाल को नागदा में रहने वाली नेहा नाम की एक युवती के बारे में बताया था। नेहा के परिवार के लोगों के गरीब होने की बात कहकर शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात भी कही थी। नेहा और जितेंद्र की शादी इसी महीने की 14 तारीख को गांव के ही एक मंदिर में करवा दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुरुआत में तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब 21 अगस्त की सुबह नेहा अचानक लापता हो गई। सभी लोग घबरा गए। काफी खोजबीन करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बावजूद जब नई दुल्हन का कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट थाना भाट पचलाना में दर्ज करवाने के साथ ही पुलिस को जितेंद्र ने शादी के नाम पर अपने परिवार के साथ ठगी होने जैसी बात भी बताई थी।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव पद पर सस्पेंस, अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन या आएगा नया चेहरा?
नेहा निकली पूजा, पहले से ही थी शादीशुदा
भाट पचलाना थाना पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो लुटेरी दुल्हन और उससे जुड़ी गैंग का पर्दाफाश हो गया। लुटेरी दुल्हन का नाम नेहा नहीं बल्कि पूजा निकला। वो पहले से ही शादीशुदा थी। उसे पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये नकदी और कुछ आभूषण जब्त किए हैं।
लुटेरी दुल्हन के साथ यह पकड़ाए
भाट पचलाना थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ नेहा पति विनोद मालवीय निवासी नागदा, रामचंद्र पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी खाचरोद, विष्णुबाई पति रामचंद्र धाकड़ निवासी खाचरोद, जस्सू उर्फ राजू पिता मांगीलाल बागड़ी निवासी नागदा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस लुटेरी दुल्हन के असली पति विनोद मालवीय और आशा बाई की तलाश कर रही है।