{"_id":"676f87af66891201640f8a87","slug":"ujjain-news-maid-blackmailed-astrologer-and-swindled-rs-4-crore-from-him-2024-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: ज्योतिषाचार्य के लिए नौकरानी ने बिछाया जाल, सहयोगियों के साथ मिलकर ऐंठे चार करोड़, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: ज्योतिषाचार्य के लिए नौकरानी ने बिछाया जाल, सहयोगियों के साथ मिलकर ऐंठे चार करोड़, तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 28 Dec 2024 10:38 AM IST
सार
नीलगंगा थाना पुलिस ने 70 वर्षीय ज्योतिषाचार्य से ब्लैकमेलिंग कर करोड़ों रुपये ऐंठने के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पिंकी गुप्ता ने घर में काम करने के दौरान आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने प्रेमी और अन्य साथियों की मदद से ज्योतिषाचार्य को ब्लैकमेल किया।
विज्ञापन
ठगी की आरोपी महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक ज्योतिषाचार्य ने अपनी वृद्धावस्था को देखते हुए एक महिला को अपने घर पर झाड़ू पोछा और अन्य काम करने के लिए रखा था। उस महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ज्योतिषाचार्य को कुछ ऐसा फंसाया कि उसके कुछ अश्लील फोटो ओर वीडियो बनाकर पिछले दो सालों में उससे लगभग चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए। नीलगंगा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में गिरफ्तार कर महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए करीब 45 लाख रुपये नकद और 55 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। महिला अपने प्रेमी और अन्य सहयोगियों के साथ ज्योतिषाचार्य को लगभग 2 वर्षों से ब्लैकमेल कर रही थी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलखधाम नगर में रहने वाले एक ज्योतिषाचार्य उम्र 70 साल ने लगभग 2 वर्षों पूर्व पिंकी गुप्ता नामक एक महिला को झाड़ू पोछा के लिए घर पर काम के लिए रखा गया था। शुरुआत में तो यह महिला ठीक ढंग से काम करती रही, लेकिन बाद में उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर ज्योतिषाचार्य के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए और वीडियो दिखाकर ज्योतिषाचार्य को ब्लैकमेल करने लगी। शहर में उनकी मान प्रतिष्ठा खराब न हो जाए इसलिए ज्योतिषाचार्य इन लोगों से ब्लैकमेल होते रहे और स्थिति कुछ ऐसी बन गई कि उन्होंने अपने नाम की बहुमूल्य जमीने बेचकर करोड़ों रुपये पिंकी गुप्ता को दे दिए। पूरा मामला उस समय खुला जब मामले में ज्योतिषाचार्य को पिंकी गुप्ता ने फिर एक बार ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपय मांगे, लेकिन ज्योतिषाचार्य ने यह रुपये देने की बजाय इस पूरी ब्लैकमेलिंग के बारे में अपने बेटे को बताया और फिर बेटे ने इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने पूरे मामले में अपराध क्र. 558/24धारा 308(6), 308(7) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि पिंकी गुप्ता जो कि उनके घर केवल सात हजार रुपये मासिक वेतन पर झाडू़ पोछा का कार्य करती थी। उसकी बहन रजनी पाटीदार भी लोगों के घर बर्तन मांजने के कार्य करती थी। पुलिस को महिला के वृंदावनधाम कालोनी में दो मकान होने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। वहां उनका पुलिस रिमाण्ड लेकर आगे की विवेचना की जाएगी। प्रकरण में अन्य आरोपी राहुल मालवीय की अभी तलाश की जा रही है।
आरोपियों से यह सामग्री हुई जब्त
आरोपी पिंकी गुप्ता के पास से 40 लाख 24 हजार रुपये नकदी, 5 सोने के हार, 2 नग मांग टीका सोने के, 3 सोने की चेन, 2 सोने के हाथ के ब्रेसलेट, सोने का मंगलसूत्र 2, कॉन के टॉप्स सोने के 10 नग, 3 नग सोने के पैंडल, सोने के कंगन 4 नग, 1 नग सोने की अंगूठी, 4 नग नाक की बाली, 1 नग सोने का नाक का लौंग बरामद हुआ है। आरोपी रजनी पाटीदार के पास से नकदी 19 हजार रुपये, 2 नग सोने के हार, 6 नग सोने के कान के टॉप्स, 1 नग सोने की अंगूठी, 1 सोने का पैंडल, 2 हाथ के कंगन सोने के बरामद हुए। आरोपी सजन बाई बैरागी नकदी 4 लाख 50 हजार रुपये, एक जोड़ 2 नग चांदी के पैर के ऑवले, एक जोड़ चांदी की 2 नग पाजेब, 6 नग चांदी की बिछुड़ी, 6 कमर के छल्ले, 2 नग सोने के कॉन के टॉप्स बरामद हुए।
लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये ठगे
इस ब्लैकमेलिंग की जानकारी लगते ही बेटे ने तुरंत नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना की। पुलिस को बताया कि उसके पिता के घर में काम करने वाली नौकरानी द्वारा विगत दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है तथा उक्त महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से करीब 3 से 4 करोड़ रुपये ऐंठ लिये गये हैं। ब्लैकमेलिंग के शिकार उसके पिता इस कारण काफी परेशान होकर बीमार पड़ गये हैं। बेटे ने बताया कि उक्त महिला द्वारा उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया।