Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News
›
Ujjain News Police operation clean in Shivshakti Virat and Samrat Nagar The houses of four notorious gangsters
{"_id":"6465d654658454bb800787b5","slug":"ujjain-news-police-operation-clean-in-shivshakti-virat-and-samrat-nagar-the-houses-of-four-notorious-gangsters-2023-05-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन क्लीन: उज्जैन के शिवशक्ति, विराट और सम्राट नगर में पुलिस ने बजाया ढोल, कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन क्लीन: उज्जैन के शिवशक्ति, विराट और सम्राट नगर में पुलिस ने बजाया ढोल, कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 18 May 2023 02:58 PM IST
उज्जैन में ऑपरेशन क्लीन के तहत गुरुवार सुबह एक बार फिर पुलिस ढोल लेकर अपराधियों के अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। पुलिस ने शिवशक्ति नगर, विराट नगर, सम्राट नगर में चार कुख्यात बदमाशों के मकान जमींदोज किए। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान गुंडे बदमाश ढोल की आवाज सुनकर भाग गए, वहीं, इस तरह की कार्रवाई से अब जनता में गुंडों का खौफ खत्म हो रहा है।
हफ्ता वसूली, मारपीट सहित गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर से अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने गुरुवार को आगर रोड पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शिव शक्ति नगर निवासी नीरज सिसोदिया के मकान पर जेसीबी चलाई। अवैध निर्माण तोड़ने के साथ ही क्षेत्र में ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई। बताया जा रहा है कि नीरज सिसोदिया पर 21 अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध हैं। शिव शक्ति नगर में कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम सम्राट नगर निवासी नेहरू उर्फ हुसैन के मकान पर पहुंची। हुसैन के खिलाफ 26 अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस की टीम ने नईम उर्फ काला जिस पर 26 अपराध हैं और यूसुफ उर्फ नवाब के मकान को भी जमींदोज किया गया है। कार्रवाई में अलग-अलग थाना प्रभारियों के साथ ही डीएसपी एचएन बाथम भी मौजूद थे।
गुरुवार सुबह की गई पुलिस की कार्रवाई के दौरान गुंडे बदमाश अपने नाम की मुनादी और ढोल की आवाज सुनकर भाग गए। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आए। लोगों का कहना है कि ऐसे गुंडे बदमाशों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें, कुछ वक्त पहले तक इन गुंडे बदमाशों का क्षेत्र में काफी खौफ था, जिससे लोग इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से भी डरते थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।