{"_id":"6880a5a964acd39c110f3030","slug":"a-young-man-was-attacked-with-a-knife-and-his-intestines-were-pulled-out-his-condition-is-critical-umaria-news-c-1-1-noi1225-3199096-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria Crime: जमीन के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला; हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria Crime: जमीन के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला; हालत नाजुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Wed, 23 Jul 2025 02:42 PM IST
सार
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कोमल सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांका के राघोपुर गांव में बुधवार देर रात एक पुराने जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। वर्षों से चली आ रही ज़मीनी रंजिश ने उस समय खूनी मोड़ ले लिया जब गांव के ही एक दबंग ने पड़ोसी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राघोपुर निवासी कोमल सिंह पिता मान सिंह (उम्र 32 वर्ष) पर बुधवार रात करीब 11 बजे के आसपास गांव के ही एक व्यक्ति ने उस वक्त चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जब वह अपने घर के बाहर मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने कोमल सिंह के पेट पर इतनी बेरहमी से वार किए कि उसकी आंतें बाहर निकल आईं। हमले के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की चीख-पुकार से माहौल दहशत में बदल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कोमल सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर हमला हुआ वह पिछले 10 वर्षों से विवादित थी और दोनों पक्षों के बीच कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी थी। बुधवार को अचानक यह विवाद हिंसा में तब्दील हो गया।
पढ़ें: बाबा महाकाल की सवारी को लेकर प्रशासन और पुजारियों में ठनी, काली पट्टी बांधकर होगा प्रदर्शन; जानें वजह
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। चंदिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
इस घटना के बाद राघोपुर सहित आसपास के गांवों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने यदि समय रहते दोनों पक्षों के बीच की रंजिश को सुलझाने की कोशिश की होती तो शायद यह खूनखराबा टाला जा सकता था। फिलहाल घायल युवक जबलपुर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

कमेंट
कमेंट X