{"_id":"6919b38f08da2b8c5409cd7f","slug":"cold-wave-intensifies-in-umaria-school-timings-changed-for-children-up-to-class-8-umaria-news-c-1-1-noi1225-3635243-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: उमरिया में ठंड का असर बढ़ा, कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए बदला स्कूल टाइम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: उमरिया में ठंड का असर बढ़ा, कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए बदला स्कूल टाइम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 07:35 PM IST
सार
उमरिया में बढ़ती ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर दिखने लगा, जिसके चलते प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया। यह आदेश 17 नवंबर से सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों में लागू होगा। अभिभावकों ने निर्णय का स्वागत किया, while ठंड और शीतलहर जारी है।
विज्ञापन
उमरिया में ठंड के बाद कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए बदला स्कूल टाइम
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती ठंड अब बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है। सुबह के समय शीत लहर की तीव्रता बढ़ने और तापमान में अचानक आई गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल समय में बदलाव का निर्णय लिया है। प्रशासन का कहना है कि प्रातःकाल अत्यधिक सर्दी के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ रही थी, इसलिए समय परिवर्तन जरूरी हो गया था।
Trending Videos
जारी आदेश के अनुसार अब जिले में प्रातः पाली में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए विद्यालय समय सुबह 9 बजे से किया गया है। यह नया समय 17 नवंबर 2025 से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा, जबकि शिक्षक पहले की तरह निर्धारित समय पर ही विद्यालय पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- लापरवाही की भेंट चढ़ा 39 करोड़ का सीवरेज प्रोजेक्ट, कीचड़ भरी नाली में पाइप डालते पकड़ी गई कंपनी
प्रशासन ने यह भी बताया कि यह आदेश जिला अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा। इसमें शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई से संबद्ध स्कूल और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थाएं शामिल हैं। ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है, इसलिए तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह की तेज ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना कठिन हो रहा था। कई बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं का सामना कर रहे थे। समय परिवर्तन से बच्चों को राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रूप से स्कूल पहुंच पाएंगे। वहीं, कई स्कूल संचालकों ने भी माना कि मौसम को देखते हुए यह कदम आवश्यक था।
जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार गिरावट की पुष्टि की है। कई इलाकों में सुबह की धुंध और हवा की तीव्रता सामान्य से अधिक दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ा है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। प्रशासन का कहना है कि मौसम अनुकूल होते ही स्कूलों के समय में पुनः समीक्षा की जाएगी। फिलहाल आदेश सभी संस्थानों पर अनिवार्य रूप से लागू रहेगा। इस बदलाव के बाद अब विद्यार्थियों को सुबह की अत्यधिक ठंड से राहत मिलेगी और उन्हें सुरक्षित वातावरण में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X