सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Umaria News: A fraudster escaped with jewelry after trapping a woman in the trap of witchcraft.

Umaria News: घर के जेवर फैला रहे बीमारी! झाड़ फूंक में फंसा परिवार, अभिमंत्रित करने के चक्कर में हो गया बर्बाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 19 Nov 2025 05:17 PM IST
सार

खितौली निवासी राम सिंह अपनी बीमार सास के इलाज के लिए झाड़फूंक का सहारा लेने के कारण ठगी का शिकार हुए। आरोपी पूजा-पाठ और अभिमंत्रित करने के नाम पर आभूषण लेकर गायब हो गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

विज्ञापन
Umaria News: A fraudster escaped with jewelry after trapping a woman in the trap of witchcraft.
उमरिया कोतवाली थाना। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उमरिया कोतवाली क्षेत्र के तामन्नारा गांव में अंधविश्वास का फायदा उठाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। झाड़फूंक के बहाने एक व्यक्ति ने परिवार को भरोसे में लिया और लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है।
Trending Videos


खितौली निवासी राम सिंह अपनी पत्नी केशिया सिंह के साथ कुछ दिन पहले तामन्नारा गांव स्थित अपने ससुराल आए थे। वे धान की कटाई में मदद करने के लिए यहां ठहरे थे। उसी दौरान परिवार की बुजुर्ग सास, जो लंबे समय से गलसुआ बीमारी से परेशान थीं, उनकी तबीयत को लेकर चिंता बढ़ी तो इलाज की बात उठी। इसी बीच गांव में रहने वाला एक व्यक्ति खुद को झाड़फूंक करने वाला बताकर सामने आया और बीमारी ठीक करने का दावा करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया गया कि आरोपी ने पूजा-पाठ और झाड़फूंक की प्रक्रिया के नाम पर परिवार से चांदी के जेवर मांगे। उसने यह कहकर भरोसा दिलाया कि गहनों को अभिमंत्रित करने से बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी। राम सिंह के अनुसार आरोपी ने लगभग दस तोला की पायल और तीन पांव का डोरा अपने पास रखने की बात कही। परिवार ने इलाज की उम्मीद में आभूषण दे दिए, लेकिन थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति लापता हो गया।

लंबा इंतजार करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब परिवार को ठगी का अहसास हुआ। घबराए परिजन तुरंत उमरिया कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। राम सिंह ने कहा कि बीमारी का लालच देकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। SDOP नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि गहनों को अभिमंत्रित करने का बहाना बनाकर आरोपी उन्हें ले गया और मौका मिलते ही फरार हो गया। पुलिस अब स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। आसपास के इलाकों में भी उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में जागरूकता जरूरी है, क्योंकि अंधविश्वास का फायदा उठाकर ठग आसानी से भोले लोगों को निशाना बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed