{"_id":"697b620abe4775bbbf0d5cc2","slug":"millet-meal-triggers-illness-family-hospitalized-umaria-news-c-1-1-noi1225-3892156-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria: एकादशी के व्रत में खाया कोदो-कोदई बना भात, एक ही परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria: एकादशी के व्रत में खाया कोदो-कोदई बना भात, एक ही परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Umaria: जरहा ग्राम के सेहरा टोला में कोदो-कोदई से बना भात खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। चक्कर और घबराहट की शिकायत पर सभी को पहले घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र, फिर जिला अस्पताल उमरिया रेफर किया गया।
एक ही परिवार के चार लोग बीमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के सेहरा टोला से एक बार फिर चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कोदो के कोदई से बने भात का सेवन करने के बाद सभी को चक्कर, घबराहट और कमजोरी महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सेहरा गांव निवासी खेमचंद सिंह ने बताया कि गुरुवार को एकादशी का व्रत होने के कारण परिवार में चावल का सेवन नहीं किया गया था। इसके स्थान पर सभी ने कोदो के कोदई से बना भात खाया। भोजन के कुछ समय बाद ही पहले बुजुर्ग माता-पिता और फिर पत्नी को तेज घबराहट होने लगी। स्वयं खेमचंद सिंह को भी चक्कर आने लगे। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी को उप स्वास्थ्य केंद्र घुलघुली ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीमार पड़ने वालों में पिता काशी सिंह (80 वर्ष), माता बुधिया बाई (70 वर्ष), पुत्र खेमचंद सिंह (42 वर्ष) और बहु रामरति सिंह (38 वर्ष) शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। खेमचंद सिंह ने बताया कि घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें उमरिया अस्पताल भेजा गया।
पढ़ें: गांजा तस्करी में दो महिलाएं सहित चार आरोपी गिरफ्तार; पुलिस की कार्रवाई में 4.272 किलो गांजा जब्त
इस पूरे मामले ने इसलिए भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ठीक एक दिन पहले बुधवार को इसी क्षेत्र के शासकीय विद्यालय जरहा में पढ़ने वाले कई मासूम छात्रों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत के बाद बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था। संयोग यह है कि प्रभावित परिवार उसी विद्यालय के नजदीक अपने पुश्तैनी मकान में रहता है।
वहीं इस संबंध में डॉक्टर के. एल. बघेल ने बताया कि कोदो-कोदई खाने के बाद एक ही परिवार के करीब तीन से चार लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। सभी को एहतियातन जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

कमेंट
कमेंट X